विभिन्न विधाओं गीत, ग़ज़ल, दोहे, मुक्तक, पद, माहिया छंदबद्ध एवं छंदमुक्त कविताओं में कवियों ने किया काव्य पाठ गुरुग्राम- सुरुचि साहित्य कला परिवार के तत्त्वावधान में रविवार 15 मई 2022 को सायं 4:30 बजे से सुचेता मेमोरियल स्कूल , सेक्टर 5, गुरुग्राम के सभागार में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता ग़ज़लकार डॉ गुरविन्दर बांगा ने की । संस्था अध्यक्ष डॉ धनीराम अग्रवाल, शिक्षाविद बी. आर. सतीजा मंच पर विराजमान थे । प्रख्यात साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, प्रसिद्ध कवयित्री ममता किरण , पटियाला से पधारी प्रख्यात शायरा मधु मन ने गोष्ठी को एक ऊँचाई प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन महासचिव मदन साहनी ने किया । हरेन्द्र यादव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना “श्रद्धा रूपी सुमन तुम्हे हम भेंट चढ़ाने आये हैं ” से विधिवत गोष्ठी का शुभारंभ हुआ । काव्य गोष्ठी में मुख्य रूप से मनजीत कौर’ मीत’ , त्रिलोक कौशिक, आर. पी. सेठी ‘कमाल’, हरेन्द्र यादव, अनिल श्रीवास्तव, मोनिका शर्मा, मीना चौधरी, सूजीत कुमार, मेघना शर्मा, अनन्या सागर सुरेंद्र मनचन्दा, बिमलेन्दु सागर, राजकुमार ग़ज़लयार, राजपाल यादव, चाँदनी केसरवानी सुगंधा , डॉ मीनाक्षी पांडेय, राजेन्द्र निगम राज, इंदु राज निगम, दौलत राम कौशिक, मदन साहनी, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, ममता किरण, मधु मन , गुरविन्दर बांगा ने काव्य पाठ किया । गोष्ठी में विभिन्न विधाओं ग़ज़ल, गीत, मुक्तक , छंदबद्ध एवं छंदमुक्त कविता, माहिया, दोहे , पद में कवियों ने काव्य पाठ कर गोष्ठी को साहित्यिक दृष्टि से समृद्ध किया । जहाँ श्रृंगार रस व प्रेम संदर्भ की कविताएं पढ़ी गयीं, वहीं देशभक्ति की रचनाओं को भी श्रोताओं ने पसंद किया । कुछ कविताओं में समाज का दर्द भी बखूबी बयां किया गया । Post navigation अहीर रेजिमेंट हक का शक्ति प्रदर्शन बन गया हंगामा दर्शन ! भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर