“कांग्रेस का कश्मीर को अलग स्टेटस देने का अनुच्छेद 370 बनाने का जो फार्मूला था यह उसकी पैदावार”- अनिल विज चंडीगढ़, 24 मई– हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कश्मीर पर चल रही स्थिति पर कहा कि देश मे आतंकवाद कांग्रेस की पैदावार है। यह भाजपा के 2-3 साल के शासन में नही हुआ। कांग्रेस का कश्मीर को अलग स्टेटस देने का अनुच्छेद 370 बनाने का जो फार्मूला था यह उसकी पैदावार है। इन्होंने देश मे जिस तरह राज किया, यह उसके कारण हुआ है। श्री विज आज अंबाला में जनता दरबार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग विज के समक्ष शिकायतें लेकर पहुंचे। जनता दरबार मे विज ने लोगों की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाई की। जनता दोनों का राज देख चुकी, 70 साल हिंदुस्तान ने कष्ट झेला, लोग कांग्रेस के झांसे में आने वाले नही- विजकांग्रेस सत्ता में वापिसी को लेकर चिंतन शिविर के जरिए रास्ते ढूंढ रही है और भाजपा को घेरने के प्लान तैयार कर रही है। कांग्रेस संघ परिवार वर्सीज गांधी परिवार कैंपेन भी चलाने जा रही है, जिस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि जनता दोनों का राज देख चुकी है और 70 साल हिंदुस्तान ने कष्ट झेला है अब लोग इनके झांसे में आने वाले नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब लोगों को समझा नही पाएगी। “गांधी परिवार को कनसेशन देने के लिए बनाया फार्मूला”- विजकांग्रेस द्वारा एक परिवार एक टिकट की पॉलिसी बनाने के साथ ही यह फैसला करने पर कि यदि एक परिवार के दो लोग लगातार पांच सालों तक सक्रिय रहे हैं तो दोनों को टिकट देने पर विचार किया जा सकता है, इस पर अनिल विज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “गांधी परिवार को कनसेशन देने के लिए यह फार्मूला बनाया गया है”। “रोशनी तो सभी को नजर आती है, लेकिन कुछ लोग जानबुझ कर आंखें बंद कर लेते हैं”- विजपंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा कांग्रेस को छोड़ दिए जाने के सवाल पर श्री विज ने कहा कि “रोशनी तो सभी को नजर आती है, लेकिन कुछ लोग जानबुझ कर आंखें बंद कर लेते हैं”। “लोगों की समस्या पर काम करना मेरा धर्म, मैं उस पर काम करता रहूंगा”-विजहर शनिवार को अंबाला कैंट में हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते हैं। विज के इस जनता दरबार में प्रदेशभर से लोग समस्याएं लेकर आते हैं। जिस पर सुनवाई करते हुए अनिल विज तुरन्त शिकायतों पर एक्शन लेते हैं। जिसके कारण विज के जनता दरबार मे शिकायकर्ताओ की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “लोगों की समस्या पर काम करना मेरा धर्म मैं उस पर काम करता रहूंगा”। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज को ब्राहमण संगठन, अंबाला के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित ‘जनता की दरखास्त का निदान करना मेरा धर्म, मैं अपने धर्म पर कार्य कर रहा हूं’ : गृह मंत्री अनिल विज