अंबाला, 12 मई- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज को आज ब्राहमण संगठन अंबाला के पदाधिकारियों ने शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री विज आज संगठन के पदाधिकारियों ने परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य के संबंध में आयोजित कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। संगठन की चेयरमैन श्रीमती नीलम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम जन्मोत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रोें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह संगठन समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप, स्कूलों में नशामुक्ति के संबंध में अभियान व गरीब छात्रों को पुस्तक कर सहयोग करना, सामाजिक शिक्षा, गरीब महिलाओं के सहयोग के लिए सिलाई मशीन इत्यादि के सहयोग के अलावा अन्य समाज के उत्थान के लिए कार्यक्रमों को चलाता रहता है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, सीनियर वाईस प्रैसीडंेट दीपक शर्मा, युवा अध्यक्ष हिमांशु, जनरल सैक्रेटरी प्रवीन शर्मा, मीडिया प्रभारी देवव्रत शर्मा व अवतार शर्मा, संयुक्त सचिव विशाल शर्मा और वाईस प्रैसीडेंट सतीश मोदागिल भी उपस्थित थे। Post navigation एनआरआई महिला की शिकायत पर गृह मंत्री बोले : ‘अनिल विज के होते डरने की जरुरत नहीं, शिकायत पर कड़ी कार्रवाई होगी’ “देश मे आतंकवाद कांग्रेस की पैदावार” – गृह मंत्री