प्रधानमंत्री ने काम करके दिखाया है और आज सारे विश्व में भारत का नाम हुआ है- अनिल विज

चंडीगढ़, 13 मई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है, पहले इस देश में राजनीति नारे देकर और घोषणाएं करके की जाती थी और कभी गरीबी हटाने का, कभी कोई ओर नारा दे दिया जाता था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने काम करने की राजनीति शुरू की है, काम करके दिखाया है और आज सारे विश्व में भारत का नाम हुआ है।

श्री विज आज भिवानी में बिरेन गांव में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। गृह मंत्री आज अपने प्रशंसक कुलवंत सिंह के घर भिवानी के बिरेन गांव में उनके पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने गए हुए थे।

हिंसा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए- विज

हिंसात्मक गानों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में श्री विज ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हिंसा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

जल्द होगी स्वास्थ्य विभाग में नए स्टाफ की नियुक्ति- विज

स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नर्सेज, लैब अटेंडेंट, एमपीएचडब्ल्यू और अन्य स्टाफ की भर्ती जल्द होने वाली है और उनकी नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कुछ भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है और कुछ माननीय उच्च न्यायालय में स्टे इत्यादि की वजह से अटकी हुई है।

आप पार्टी दिखाती कुछ और है और बेचती कुछ और है- विज

आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने खुद कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य संस्थान आम आदमी पार्टी के जन्म से पहले बने हुए हैं, दिल्ली में स्कूल आम आदमी पार्टी के जन्म से पहले बने हुए हैं, हम नए अस्पताल और नए कालेज बना रहे हैं यह हमारा क्या मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राज्यों में तो टैक्स कम करती नहीं है और दूसरों पर प्रश्न उठाती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि वह दिखाती कुछ और है और बेचती कुछ और है।

सरकार खुद भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस रही- विज

भ्रष्टाचार के संबंध में गृह मंत्री ने कहा कि एक भी केस ऐसा नहीं है जिसका संज्ञान ना लिया गया हो, हम खुद भ्रष्टाचारियों को पकड़ रहे हैं, सरकार खुद भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस रही है। पहले लोग आंदोलन करते थे शोर मचाते थे तब भी कुछ नहीं होता था लेकिन हम खुद भ्रष्टाचारियों पर प्रहार कर रहे हैं और कार्रवाई की जा रही है।

निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी-विज

निकाय चुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री विज ने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी है, कभी भी घोषणा हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने टैक्स को कम किया- विज

महंगाई के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर निर्भर करते हैं लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने टैक्स को कम कर दिया है लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों ने टैक्स को कम नहीं किया अगर कांग्रेस लोगों को रिलीफ़ देना चाहती है तो टैक्स को कम करना चाहिए।

error: Content is protected !!