एचएसवीपी के आरोपी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से किया जाये निलंबित – गृहमंत्री अनिल विज

मामले की जांच रिपोर्ट की समीक्षा करने के दिए निर्देश.
लंबित शिकायतों बारे जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश.
तत्कालीन चौकी इंचार्ज के निलंबन के निर्देश-अनिल विज.
शिकायतकर्ता परिवार को मिलेगी पुलिस सुरक्षा-विज

चंडीगढ़, 13 मई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में पेयजल पाइप लाइन के कार्यों में अनियमितता बरते जाने की जांच समिति द्वारा पुष्ठि करने पर रिपोर्ट में शामिल प्राधिकरण के आराेपी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जांच रिपोर्ट में 45.37 लाख रुपये की अनियमितता के बारे में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर संबंधित ठेकेदार के विरुद्घ उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज रोहतक में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 21 शिकायतें शामिल की गई थी, जिन पर सुनवाई करते हुए ज्यादातर शिकायतों का निपटारा कर दिया गया तथा लंबित शिकायतों बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

गृहमंत्री अनिल विज ने स्थानीय शास्त्री नगर निवासी शशि कुमार की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में पेयजल के लिए पाइप लाइन के कार्यों में अनियमित्ता बरतने की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपरोक्त निर्देश दिये।

गृहमंत्री ने स्थानीय रूप नगर निवासी अजय की शिकायत की सुनवाई करते हुए गौकरण पुलिस चौकी के तत्कालीन चौकी ईंचार्ज पवन वीर को निलंबित करने तथा शिकायतकर्ता के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके भाई संदीप की मौत को पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के आत्महत्या करार दिया तथा पीडि़त परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया। इस मामलें में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए राजेंद्र व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जांच जारी है।

श्री अनिल विज ने स्थानीय ओमेक्स निवासी आशीष, सोमबीर, सुमित इत्यादि की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि ओमेक्स को नगर निगम द्वारा टेक ऑवर किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने तिलक नगर निवासी दलबीर की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग के संदर्भ में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत कॉलोनी की नगर पार्षद लक्ष्मी व अन्य की शिकायत की सुनवाई करते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा शिकायतकर्ता के मकान के साथ लगाये गए ट्रांसफार्मर व बिजली के पॉल को हटाकर सडक़ के किनारे लगाये तथा ट्रांसफोर्मर की क्षमता भी बढ़ाये। रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने रिपोर्ट में कहा था कि जानमाल की सुरक्षा के लिए इस ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह लगाया जाये।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गांव मोखरा निवासी संदीप कुमार की बाजरे की फसल के संदर्भ में दर्ज करवाई गई शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि वे इस मामलें की जांच करवायेंगे। उन्होंने गांव ककराना निवासी अशोक की सरकार द्वारा अलॉट किये गए 100 वर्ग गज प्लाट के इंतकाल से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कलानौर के तहसीलदार को निशानदेही करवाने को कहा। उन्होंने महम निवासी एडवोकेट राजसिंह अहलावत की बहलबा गांव में शामलात भूमि से अवैध कब्जे हटवाने संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये। इस समिति में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति के दो मनोनीत सदस्यों को शामिल किया गया है।

बैठक में विद्या गोयल, गढ़ी बलभ निवासी लखमी, सुनारिया कलां निवासी सतनारायण, गिझी ग्राम पंचायत, मेजर चेतन शर्मा, सैक्टर 1 निवासी एचएस मलिक, जसबीर कॉलोनी निवासी संदीप कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटिया, हिसार के सैक्टर 13 निवासी सुरेंद्र कुमार, सुंडाना निवासी प्रदीप, किशनपुरा निवासी सोमबीर इत्यादि की शिकायतों की सुनवाई भी की।  

बैठक के उपरांत श्री विज भाजपा नेता नवीन बहल, रोहतक जिला भाजपा के अध्यक्ष अजय बंसल, रोहतक भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले और विचार विमर्श किया। इससे पहले रोहतक खाते हुए गोहाना में गृहमंत्री का स्वागत चेयरमैन इंद्रजीत भिवानी ने शाल ओढ़ाकर किया।

इस अवसर पर रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, प्रदीप अहलावत व श्वेता सुहाग, रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत, नगराधीश मोहित महराना, मीडिया कॉर्डिटनेटर राजकुमार कपूर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह व गौरव गुप्ता, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, सतीश आहूजा, मनीष शर्मा, डॉ. दिनेश घिलौड़, तरूण सन्नी शर्मा, सुरेंद्र माडू एडवोकेट, जयसिंह लाकड़ा तारावती चाहर, पार्षद सुरेश किराड़, सुरेंद्र बंसल, राजरानी शर्मा, कुसुम राणा, अनीता बुधवार एडवोकेट, उषा शर्मा, नवीन ढुल, राजकुमार सुनारिया, सतीश चौधरी, संगीता सिंघल, अंजू डाबला, पूजा, सुनीता सैन, रानी किराड़, जिला पार्षद दिनेश, पदम ढुल, कुलविंदर सिंह सिक्का, मनोज कुमार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत चहल सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं समिति के मनोनीत सदस्य मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!