रिटायर्ड कनिष्ठ अभियंता राजवीर रोहिल्ला को सर्वसम्मति से चुना गया प्रधान.
पटौदी, बहोड़ाकला, हेली मंडी, मानेसर, व फरुखनगर के पूर्व कर्मचारी शामिल

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।  संगठन, यूनियन या फिर रजिस्टर्ड संस्था की अपनी एक अलग ही पहचान होने के साथ  अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को एकजुट रखने का भी कार्य किया जाता है । फिर यह संगठन किसी सरकारी विभाग के कार्यरत कर्मचारियों का हो या फिर सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों का ही क्यों ना हो। कर्मचारी अपने हक हकूक और अधिकारों को प्राप्त करने के साथ ही संबंधित विभाग के साथी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने में भी अपना अपना अहम योगदान देते रहते हैं ।

इसी कड़ी में हरियाणा बिजली पेंशनर एसोसिएशन रजिस्टर्ड नंबर 175 मुख्यालय रोहतक के पटौदी में मौजूद डेडावाला मंदिर में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए । इस चुनाव की प्रक्रिया के दौरान हेली मंडी बिजली डिवीजन, पाटौदी बिजली डिवीजन, फर्रूखनगर बिजली डिवीजन, मानेसर बिजली डिवीजन, फरुखनगर बिजली डिवीजन के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता जेएस कादयान के द्वारा की गई । हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव चुनाव अधिकारी रामफूल कटारिया रतिराम भारद्वाज की देखरेख में संपन्न हुए ।  चुनाव के उपरांत चुनाव अधिकारी रामफूल कटारिया और रतिराम ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारिणी में रिटायर्ड कनिष्ठ अभियंता राजवीर सिंह रोहिल्ला को प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है । इसी प्रकार से सचिव के पद पर सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता जागे राम, खजांची के पद पर सेवानिवृत्त एलडीसी गिरवर सिंह सैनी तथा संगठन की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त एएफएम गोपी राम को सौंपी गई है।

यहां चुनाव संपन्न होने के बाद हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक में नवनियुक्त अथवा नवनिर्वाचित प्रधान राजवीर रोहिल्ला ने इस मौके पर मौजूद सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य सरकारी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जिस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसी प्रकार की सहूलियत बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी उपलब्ध होनी चाहिए । इस मांग का समर्थन करते हुए रामफू कटारिया , जेएस कादयान , रतिराम भारद्वाज ने कहा कि कैशलेस मेडिकल सुविधा 65- 70-75 और 80 वर्ष की आयु बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग के रिटायर्ड अधिकारियों कर्मचारियों को 5 से 20 प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी के साथ में दी जाए। इसके साथ साथ प्रत्येक महीने कम से कम 80 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ।

बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही गई कि कर्मचारियों को जो पेंशन का भुगतान किया जाता है, उस रकम का जो भी तिथि निर्धारित की गई है उस तिथि पर विभागीय सरकार के द्वारा पेंशन का भुगतान कर दिया जाना चाहिए । इसी मौके पर कर्मचारी नेताओं ने यह भरोसा भी दिलाया कि कार्यरत और रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों के हक हकूकं सहित अधिकारों को प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर अधिकार प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग और सरकार के साथ वार्ता के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।

error: Content is protected !!