गुरुग्राम, 05 मई। आज भगवान परशुराम भवन में आदर्श ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दिनांक 8 मई 2022 रविवार को सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन शक्ति नगर बसई रोड गुरुग्राम में आयोजित भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मूलचंद जी शर्मा परिवहन खनन एवं कौशल विकास मंत्री हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी रणजीत सिंह चौटाला बिजली जेल ऊर्जा मंत्री और श्री जे पी दलाल कृषि, पशुपालन व डेयरी मंत्री हरियाणा सरकार भाग लेंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर श्री ओपी धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व राव नरबीर सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । कार्यक्रम में सानिध्य व मार्गदर्शन श्री पवन जिंदल प्रांत संघचालक R.S.S. तथा श्री डी पी भारद्वाज प्रांत प्रमुख विद्या भारती आरएसएस द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा जी आशीर्वाद देंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जी एल शर्मा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में सांय 6:00 बजे से पंडित महावीर गुड्डू द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। 6:30 बजे अतिथियों का सम्मान होगा, तत्पश्चात भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र पर परिचर्चा होगी ।रात्रि 9:00 बजे प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। अतः सभी बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में सपरिवार मित्रों एवं संबंधियों सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और धर्म लाभ प्राप्त करें। बैठक में योगेश कौशिक, राजकिशन कौशिक, भागीरथ भारद्वाज, आर पी कौशिक, रामनिवास वत्स, डीपी शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज गाडोली, रामफल वशिष्ठ, रंजन शर्मा, प्रदीप शर्मा, बलराज शर्मा, सचिन भारद्वाज, बृजेश पाठक, बीएम कौशिक ,अनिल पाराशर एवं राजेश शर्मा मुख्य संपादक तन मन टाइम्स ने भाग लिया। Post navigation कुछ निजी स्कूल प्रबंधन नियम 134ए के तहत कई वर्षों से शिक्षा प्राप्त कररहे छात्रों को करना चाह रहे हैं शिक्षा से वंचित सेक्टर-9ए में 13 मई की मुख्यमंत्री की जनसभा स्थगित