आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब आकर्षण का केंद्र होंगे : ओम प्रकाश यादव 
खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछेगी 2500 फीट लंबी पाइप लाइन
जिला महेंद्रगढ़ में बनेंगे 75 अमृत सरोवर

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अमृत सरोवर योजना से न केवल तालाब में स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा बल्कि आसपास के खेतों की सिंचाई भी हो सकेगी। आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब आकर्षण का केंद्र होंगे। श्री यादव आज मंडलाना में 35.97 लाख की लागत से तैयार होने वाले अमृत सरोवर के कार्य के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। वहीं राज्य स्तर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले की नाहरा गांव से अमृत सरोवर मिशन का वेबकास्टिंग के जरिए शुभारंभ किया। एनआईसी की ओर से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया था।

श्री यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार की यह योजना पूरे प्रदेश के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी। इस योजना से जिन क्षेत्रों में तालाब ओवरफ्लो होते हैं उनका भी समाधान है और जहां पर तालाब सूखे पड़े हैं उनका भी समाधान है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर इस कार्य को सिरे चढ़ाए। इस काम में सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि मंडलाना में इस तालाब से सिंचाई के लिए यहां पर बनने वाले पंप हाउस से लेकर खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 2500 फीट लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। इसके अलावा गांव से जोहड़ तक गंदा पानी लाने के लिए 2500 फिट नाला बनाया जाएगा।

विकास एवं पंचायत विभाग तथा हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्राधिकरण की ओर से इस तालाब की शुरुआत में वेटलैंड बनाई जाएगी। इसमें पटेरा, बारू, कासेडा, नीलकल्मी, दिल्ला और गुडारी के पौधे लगाए जाएंगे जो पानी को शुद्ध करने में सहायक होंगे। ये पौधे पानी के अंदर लगते हैं। इसके साथ ही सेडिमेंटेशन चेंबर भी बनाया जाएगा जिसमें गंदगी वहीं पर रुक कर आगे साफ पानी जाएगा। तालाब में पशुओं को पीने के लिए घाट भी बनेगा। वही दो स्थान पर पौड़ियां बनाई जाएंगी तथा इसके चारों तरफ नागरिकों को घूमने के लिए पाथ-वे बनाया जाएगा। तालाब के चारों तरफ पीपल, बरगद, अर्जुन, जामुन, नीम तथा गूलर के पौधे लगाए जाएंगे।

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, बीडीपीओ प्रमोद कुमार, सोमेश, बलजीत सिंह, संदीप, एनआईसी से हरीश शर्मा व राजकुमार, बजरंग लाल अग्रवाल, मदन लाल गोगिया, रोहतास, सुमेर सिंह, राजवीर व जसवंत सिंह प्रभाकर प्रभाकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!