-ऑल इंडिया रॉ डेडलिफ्ट ओपन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र में ऑल इंडिया रॉ डेडलिफ्ट ओपन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को सदा खेल की भावना से खेलने को प्रेरित किया। विधायक ने सभी खिलाडिय़ों का परिचय लेकर उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया। विधायक सुधीर सिंगला ने खिलाडिय़ों से अपने संबोधन में यह भी कहा कि वे अगर खेल को जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं कि तमाम तरह के व्यसनों से दूर रहें। किसी नशीली या शरीर में फूर्ति पैदा करने वाली दवा का सेवन ना करें। प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल करना भी गैरकानूनी होता है। श्री सिंगला ने कहा कि हमारे हरियाणा की धरती का इतिहास दूध-दही का खाना रहा है। यहां मिट्टी में खेलकर हमारे खिलाड़ी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को ऐसी किसी भी वस्तु के इस्तेमाल से दूर रहने की प्रेरणा दी, जो कि उनके शरीर के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों में खेल के प्रति शुद्धता होनी चाहिए। हर खेल में खिलाड़ी की भावना शुरू हो, ताकि खेलों को हार-जीत का नहीं नई सीख का माध्यम बनाया जा सके। उन्होंने सरकार की खेल नीति को दोहराते हुए कहा कि सरकार ने खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए मेडल जीतने से पहले सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं और मेडल जीतने के बाद खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपये के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। बेहतरीन खेल नीति के माध्यम से खेल और खिलाडिय़ों का विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शिवराज सिंह, विवेक सिंगला के अलावा काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा सरकार राजकीय कॉलेजों में 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की चोर दरवाजे से भर्ती की तैयारी में: प्रोफ़ेसर सुभाष सपरा अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान के तहत कार्रवाई