सरकार स्वयं खरीदे किसानो की तुडी : वर्मा हिसार 25 अप्रैल। भाजपा नेता व स्वाभिमान की आवाज़ सगंठन के अध्यक्ष प्रजापति हनुमान वर्मा ने प्रैस मे जारी ब्यान में कहा कि हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि सरकार ने जो फैसला लिया है कि हरियाणा प्रदेश के किसान अपनी गेहूँ की तुडी दुसरे प्रदेश मे नही बेच सकते। जब सरकार ने किसान की फसल को किसी भी प्रदेश मे बेचने की छूट दे रखी है तो फिर तुडी की बेच पर रोक क्यो। मुख्यमंत्री जी आप को पता है कि इस बार किसान की गेहूं की फसल मे पर एकड लगभग 15000 रुपये का नुकसान हुआ है। उस से तो किसान उभर नही रहा। ऊपर से आपने ये फैसला लागू कर अन्नदाता की कमर तोड दी । मुख्यमंत्री जी होना तो ये चाहिये था कि सरकार किसानो को गेहूं के घाटे का मुआवजा देती। पर आपने तो उलटा उसकी तुडी पर ही रोक लगा दी। मुख्यमंत्री जी अन्नदाता का सरकार साथ दे ना कि अन्नदाता के विरूद्ध कानून बनाऐ। ये फैसला आप तुरंत प्रभाव से वापिस ले। मुख्यमंत्री जी जब सरकार ने ये फैसला लागू किया तो हम सब भारतीय जनता पार्टी के साथियो ने घर घर जाकर, प्रिटं मिडिया, सोशल मिडिया के माध्यम से किसान भाईयो को समझाया कि आप जहाँ आपका मन करे वहां अपनी फसल बेच सकते। ओर ये हुआ भी। मुख्यमंत्री जी आप ने तुडी के लिए फैसला लिया है उसमे आप ये जोड दे की सरकार किसान की तुडी उस के खेत से खरीदेगी ओर उसी दाम पर खरीदेगी। जिस दाम पर किसान अन्य किसी को तुडी बेच रहा है। इस से किसान क्यो अन्य प्रदेशो मे अपनी तुडी बेचेगा। मुख्यमंत्री जी आपके इस फैसले से किसानो मे बहुत रोष है। अतः आप हमारी बात पर गौर करे। Post navigation हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी का हरियाणा से गहरा नाता रहा : प्रो. बी आर काम्बोज हां प्रियंका गांधी जी से मिला हूं बस जवाब के लिए कुछ दिन ठहरिए : कुलदीप बिश्नोई