– नगर निगम गुरूग्राम, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी व साईं सेवा फाऊंडेशन द्वारा सैक्टर-51 स्थित आर्टिमिस अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम– मेरा गुरूग्राम… स्वच्छता गीत हुआ रिलीज गुरूग्राम, 25 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी व साईं सेवा फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सैक्टर-51 स्थित आर्टिमिस अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित पर्यावरण गौरव सम्मान-2022 के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस एवं मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-1 सुमित कुमार ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने व उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करके उसे पेड़ बनाएंगे, तो हमारा पर्यावरण स्वच्छ बनेगा तथा हम भी स्वस्थ रहेंगे। इसके अलावा, उन्होंने गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में योगदान देने का भी आह्वान आमजन से किया तथा कहा कि हम सभी को अपने घरों से निकलने वाले कचरे को गीले, सूखे, घरेलू हानिकारक एवं बायोमैडीकल वेस्ट के रूप में अलग-अलग करना चाहिए। गीले कचरे से खाद तैयार करें तथा पौधों में उसका उपयोग करें। इसके अलावा शेष बचे सूखे, घरेलू हानिकारक व बायोमैडीकल वेस्ट को अधिकृत वैंडर को सौंपें। इस प्रकार हम इस छोटे से बदलाव से गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान देंगे। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव ने अपने संबोधन में ठोस कचरा प्रबंधन नियम, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम सहित स्वच्छता के अन्य प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 50 किलोग्राम या उससे अधिक कचरा उत्पादित करने वालों को अपने स्वयं के स्तर पर गीले कचरे का निस्तारण करना अनिवार्य है। अगर कोई संस्थान ऐसा नहीं करता है, तो नियमों के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नियमों के तहत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन कैरीबैग का इस्तेमाल करना दंडनीय अपराध है। हम सभी को पता है कि प्लास्टिक हमारे व हमारे पर्यावरण के लिए कितना घातक है। हमें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन कैरीबैग के उपयोग को बन्द करना होगा, तभी हमारा शहर एवं पर्यावरण स्वच्छ बनेगा और हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कल बनाने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर निगम गुरूग्राम के प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण में बेहतर योगदान देने वाली 23 आरडब्ल्यूए, 12 स्कूल, 2 अस्पताल, मार्केट एसोसिएशन, 5 सामाजिक संस्थाओं तथा 20 सामाजिक कार्यकर्ताओं को पर्यावरण गौरव सम्मान-2022 से नवाजा गया। मेरा गुरूग्राम…स्वच्छता गीत किया गया रिलीज : कार्यक्रम में देशी रॉक स्टार एमडी द्वारा गाए गए गीत मेरा गुरूग्राम को रिलीज किया गया। यह गीत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तैयार किया गया है। गीत के माध्यम से गुरूग्राम निवासियों से आह्वान किया गया है कि वे स्वच्छता की छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। गीत का म्यूजिक बहुत ही शानदार है तथा इसे सुनकर कोई भी व्यक्ति अपने आप को गुनगुनाने से नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में निगम पार्षद कुलदीप यादव, ब्रह्म यादव, कुलदीप बोहरा, सीमा पाहुजा, मनोनीत निगम पार्षद मनीष वजीराबाद, युवा भाजपा नेता राकेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र यादव, मनीष सैदपुर, अरूण यादव, सुनील राव, डा. मनीषा कौशिक, आर्टिमिस अस्पताल से डा. आशु कुमार जैन, देशी रॉक स्टार एमडी, रवि बंसल, दीपक जैन, आयुष जैन, विनीत गुप्ता, सारिका वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation गुरुग्राम में कैश वैन लूट के मामले में 6 गिरफ्तार, 70 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बना नगर निगम गुरुग्राम : पंकज डावर