24 अप्रैल को डॉ अशोक तंवर रहेंगे नांगल चौधरीप्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता दो दिन के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे 25 व 26 अप्रैल को अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ व कनीना में जनसभाएं करेंगे शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्रीमती कांता यादव सोमवार को राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। अशोक कुमार कौशिक नारनौल। दिल्ली और पंजाब में विधानसभा चुनाव में दर्ज की जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने संकेत दे दिए है कि अब उनका आधार सीमित रहने वाला नहीं है। नई मंजिल की तैयारी में जुटते हुए अब हरियाणा पर निगाहें टिका दी है। पड़ोसी प्रदेश पंजाब में क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पार्टियों को सत्ता से बेदखल कर 117 सीट में से 92 पर जीत मिलने के बाद अब हरियाणा के अंदर केजरीवाल का गुड गवर्नेंस मॉडल की पैरवी उनके समर्थकों ने जोरशोर से शुरू कर दी है। इसके लिए आप पार्टी ने हरियााणा में इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया हुआ है। इसमें दक्षिणी हरियाणा भी अब अछूता नहीं रहा। यहां भी आए दिन कोई ना कोई नेता पार्टी में शामिल हो रहा है। 24 तारीख को नारनौल में आम आदमी पार्टी में शामिल होगे रविकांत यादव, लोकेश गोयल, रविंद्र यादव, आशीष और तरुण भी रहेंगे साथ। अशोक तवर दिलवाएंगे आम आदमी पार्टी की सदस्यता दक्षिणी हरियाणा में अच्छी पकड़ जमाने के लिए आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता दो दिन के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे 25 व 26 अप्रैल को अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ व कनीना में जनसभाएं करने जा रहे हैं। शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्रीमती कांता यादव सोमवार को राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। उल्लेखनीय है कि गांव निरपुर निवासी श्रीमती कांता यादव के ससुर राव नौनिहाल सिंह क्षेत्र के जाने माने अधिवक्ता थे और उनके पति राकेश कुमार यादव रोहतक में जिला एवं सेशन जज के पद पर हैं। श्रीमती कांता यादव निरपुर में एक शिक्षण संस्था का संचालन करती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वो आम आदमी पार्टी से जुड़ रही हैं। 25 अप्रैल को एसवीएन स्कूल निरपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, दिल्ली के विधायक नरेश यादव व दिल्ली ओबीसी के चेयरमैन जगदीश यादव उपस्थित रहेंगे। 2024 में विधानसभा चुनाव हरियाणा में 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 40 सीटें जीती थी। बाद में जजपा पार्टी के सहयोग से सरकार बनाई। अब हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव से दो साल पहले ही आप पार्टी ने हरियाणा में नए सिरे से संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू भी कर दी है। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी लगातार फॉलोअर्स बढ़ रहे है। इस समय की बात करें तो हरियाणा में भाजपा का सोशल मीडिया नेटवर्क सबड़े बड़ा है। भाजपा के 646649 फॉलोअर्स हैं। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के 229624, जजपा के 125997, आप पार्टी के 104425 और इनेलो के 80518 फॉलोअर्स हैं। यहां भी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप पार्टी निरंतर काम कर रही है। महेंद्रगढ़ जिले में दो दिन होंगी जनसभाएं आप पार्टी के जिला प्रभारी एवं दिल्ली में अन्य पिछड़ा आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव ने बताया कि उन्हें महेंद्रगढ़ जिला में पार्टी का कुनबा बढ़ाने का जिम्मा मिला है। वे लगातार आमजन के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। अब 25 व 26 अप्रैल को हरियाणा प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता जिला के दौरे पर हैं। वे दक्षिणी हरियाणा को कवर करते हुए इस जिला में दो दिन अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ व कनीना शहर के अलावा कई गांवों के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे समाजसेवी सुरेश सैनी की ओर से जनसभा होगी। इसके बाद नांगल चौधरी क्षेत्र में दो जगह जनसभा, फिर शाम को नारनौल में कांता यादव की ओर से जनसभा और शाम को ही नई मंडी में शुभग अगवाल की तरफ से यात्रा निकाली जाएगी, जो अग्रवाल सभा तक पहुंचेगी। इसके अगले दिन 26 अप्रैल को सुबह नारनौल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वर्करों की बैठक आयोजित होगी। यहां के बाद महेंद्रगढ़ में सुबह 10 बजे पूर्व जिला प्रमुख रामसिंह यादव की ओर से जनसभा, कार्यकर्ता तेजपाल यादव के गांव में जनसभा और कनीना में शाम पांच बजे जनसभा होगी। जनसभा करवाने और नए कार्यकर्ता जुड़ने की लंबी लिस्ट बन रही है। इस वजह से शेड्यूल में बार-बार बदलाव करने पड़ रहे हैं। Post navigation बार एसोसिएशन का संघर्ष लाया रंग, एसपी का हुआ तबादला आम आदमी पार्टी बदल रही है नारनौल की राजनीति के समीकरण