वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 22 अप्रैल : एनआईटी कुरुक्षेत्र कन्फ्लुएंस’ 22 के प्रथम दिन में काव्यांजलि का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में एक से एक विख्यात कवि एवं शायरों ने शिरकत कर समा बांध दिया। पूरे देश में मशहूर हिंदी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना चुके शकील आज़मी ने अपनी ग़ज़लों से महफिल में चार चांद लगा दिए। इनके अलावा अंकिता सिंह, अज़हर इक़बाल, वरुण आनंद और संदीप शुक्ला की कविताओं ने छात्रों में अलग ही उत्साह जगा दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक बी.वी. रमना रेड्डी, प्रोफेसर प्रभारी स्टूडेंट्स क्लब प्रोफेसर प्रतिभा अग्रवाल, डीन एकेडमिक सतहँस, प्रोफेसर प्रभारी यशस्चंद्र द्विवेदी एवं अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। इस से पूर्व सारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कविश सेठ उपस्थित रहे, उन्होंने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों एवं स्वनिर्मित वाद्ययंत्र नूरी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।इसके साथ ही बैटल ऑफ बैंड्स का भी आयोजन किया गया। जिसमें एनआईटी के अलावा अन्य कॉलेज के बैंड्स ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका डॉ. सेंथिल ने निभाई जिसके विजेता रहे एमिटी यूनिवर्सिटी के नूर बैंड। इनके अलावा संस्थान के विभिन्न क्लबों हिंदी साहित्यिक एवं वाद विवाद समिति, म्यूजिकल एंड ड्रेमेटिक्स क्लब, कलर्स, फाइन आर्ट्स, ईलेड, फोटोग्राफी क्लब, ऑडियो विजुअल ऐड, स्पॉन्सरशिप कमेटी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दूसरे संस्थान के छात्रों ने भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। कॉन्फ्लुएंस’ 22 के दूसरे दिन जुबली हॉल में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसके बाद एकल नाटक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी नाट्य और गायन कला को बख़ूबी दर्शाया। Post navigation भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के साथ संतों के आशीर्वाद से जयराम शिक्षण संस्थान में शिक्षा दी जाती है : कंवरपाल अरुणाय धाम शक्ति पीठ में नवनिर्मित संत निवास का महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद विलय पारले एवं महंत रविंद्र पुरी ने किया उद्घाटन