मूलभूत सुविधाओं से सरकार का जैसे कोई मतलब ही नहीं गुड़गांव 21 फरवरी – गुरुग्राम वासियों को एक तरफ महंगाई और बेरोजगारी मार रही है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण जनता बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए भी तरस रही है, यह कहना है कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि यह सरकार आम जनता की समस्याओं को सुलझाना ही नहीं चाहती, शायद सरकार गहरी निद्रा में सो रही है। क्योंकि सरकार को आम लोगों की मूलभूत समस्याएं दिखाई ही नहीं पड़ती। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में 50 से अधिक ऐसी कॉलोनियां है जहां रोजाना 7 से 8 घंटे का बिजली कट लग रहा है, तो पानी की सप्लाई का पता ही नहीं कि कब पानी की सप्लाई होगी। पंकज डावर का कहना है कि गर्मी के सीजन में पानी की डिमांड कई गुना अधिक बढ़ जाती है। फिर भी सरकार कोई ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रही जिससे लोगों को अपनी जरूरतों भर का पानी मिल सके। गुरुग्राम की कई कॉलोनियों मे पानी की सप्लाई आज भी टैंकरों से की जा रही है, जो पानी इतना दूषित है कि उसे पीने वाला स्वस्थ रह ही नहीं सकता। यहां के डॉक्टर भी ज्यादातर बीमारियों का कारण प्रदूषित पानी सेवन को करना बताते हैं। पंकज डावर ने कहा कि यहां के पार्षद भी किसी काम के नहीं है, वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं नहीं सुन रहे हैं। बहुत से पार्षद तो आरोप लगाते हैं कि नगर निगम में उनकी सुनवाई ही नहीं होती। पंकज डावर ने कहा कि यहां की ज्यादातर कॉलोनी नगर निगम के अधीन है, फिर भी नगर निगम कॉलोनियों में बिजली पानी सीवर जैसी समस्याओं को दूर करने में नाकाम क्यों है। जब गुरुग्राम नगर निगम के पास बजट की कोई कमी नहीं है फिर निगम की ओर से समय रहते व्यवस्थाएं क्यों नहीं की जाती। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम का पाश इलाका हो या पुराने शहर का क्षेत्र हो, हर जगह बिजली पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। यहां डीएलएफ क्षेत्र के कई ऐसी सोसाइटी हैं जिन सोसायटीओं को भी जरूरत मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते कई सोसायटी में तो अवैध रूप से लगे बोर से पानी की पूर्ति की जा रही है। फिलहाल उनकी मांग है कि सरकार जरूरत मुताबिक बिजली और पानी आम जनता को मुहैया कराए, नहीं तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। Post navigation लाल मिर्च डालने में किसका हाथ, बताने वाले को मिलेंगे दो लाख आज का युवा ही कल के भारत का निर्माता – डॉ० अभिनव प्रकाश