गुरूग्राम में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से किया जवाब तलब गुरूग्राम, 21 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली जिला स्तर की शिकायतों का संबंधित अधिकारी एक महीने में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। कोशिश करें कि शिकायत के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि अवश्य हो। उन्होंने कहा कि यह जनता हमारी है, यह प्रदेश हमारा है, यह जिला हमारा है, ऐसे में अपने लोगों की तकलीफों को जानकर उनका समाधान करवाने से बेहतर कोई कार्य नही है। मुख्यमंत्री आज गुरूग्राम जिला के सैक्टर-43 स्थित पावर ग्रिड टाउनशिप के मल्टीपर्पज हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने आए थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी 18 समस्याओं को सुनने के उपरांत सीएम विंडो पर गुरूग्राम जिला से संबंधित प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और निस्तारण में देरी के लिए अधिकारियों से जवाब तलब किया। इसके बाद अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोग बड़ी उम्मीद के साथ सीएम विंडो पर अपनी शिकायतें भेजते है। ऐसे में सभी विभाग जिला स्तर की शिकायतों का तीस दिन को अवधि में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। Post navigation प्रदेश में पावर कट की समस्या का जल्द होगा समाधान- मुख्यमंत्री……‘मनोहर लाल भ्रष्टाचार का काल‘ लाल मिर्च डालने में किसका हाथ, बताने वाले को मिलेंगे दो लाख