महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी होगी दूर – शिक्षा मंत्री

चण्डीगढ़ , 20 अप्रैल – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए पहले चरण में सहायक प्रोफेसर के 1922 पदों को भरने हेतू हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भेज दिया गया है, जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में दो हजार सहायक प्रोफेसर की भर्ती होगी।

श्री कंवर पाल ने यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खोले गए 68 नए महाविद्यालयों के भवनों में से 24 महाविद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 24 महाविद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 महाविद्यालयों के नए भवनों के निर्माण के लिए अभी जमीन उपलब्ध नहीं हुई जिसके लिए प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालयो की जमीन के लिए निदेशक पंचायत तथा संबंधित जिले के उपायुक्त के साथ विभाग बैठक करेगा ताकि जमीन का मामला जल्द सुलझाया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर हर 15 दिन में एक बार बैठक होगी। बैठक में हरियाणा सरकारी महाविद्यालयों की एसोसिएशन, एक्टेंशन लेक्चरर और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की एसोसिएशन से साथ कई मुददों पर सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों और जिलों के पुस्तकालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा।

इस अवसर पर बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण और महानिदेशक श्री राजीव रतन सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!