कांग्रेस सरकार के 2007-14 तक के कार्यकाल में 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलोें में कोई दाखिला नहीं हुआ – कंवर पाल

चण्डीगढ़, 20 अप्रैल – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2007-14 तक के कार्यकाल में 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलोें में कोई दाखिला नहीं हुआ  हमने 2015 में नियम बनाए थे।

शिक्षा मंत्री आज यहां सैक्टर 27, चण्डीगढ़ प्रैस क्लब में हरियाणा स्पोर्टस वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले 38वीं ऑल इंडिया बॉयज अंडर-18 क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में शहीद भगत सिंह ट्रॉफी का अनावरण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  

उन्होंने कहा कि 134-ए प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 10 प्रतिशत दाखिले किए जाते थे, जबकि अब सरकार ने आरटीई अधिनियम से इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। पहली कक्षा में दाखिला करवाया जाएगा। 134-ए के तहत छठी से आठवीं तक प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली राशि 700 से बढ़ाकर 900 रुपये की है और 9वीं से 12वीं तक 900 से 1100 रुपये की है। किसी भी प्राइवेट स्कूल का बकाया सरकार की ओर नहीं है। प्राइवेट स्कूल संचालकों की यूनियन भी उनसे मिली थी, उन्होंने भी कोई मांग नहीं की थी। अगर कोई दावा करता है तो सरकार पैसा देगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, चण्डीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर श्री दलीप शर्मा, पार्षद श्री मनोज सोनकर, हरियाणा स्पोर्टस वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!