मौके से पुलिस द्वारा देसी और अंग्रेजी शराब की गई बरामद. अवैध शराब बिक्री के 7660 रू भी पुलिस को मौके से मिले. यह होटल पटौदी हेली मंडी के बीच पटौदी कोर्ट के ही पास . 15000 प्रति महीना किराए पर जगह ले खोला गया होटल फतह सिंह उजालापटौदी । नाम बेस्ट होटल और काम अवैध शराब बिक्री सहित अवैध अहाता का । यह मामला पटौदी हेली मंडी के बीच मानव विकास विशेष विद्यालय के पास नए पटौदी कोर्ट के नजदीक का है । यही मुख्य सड़क पर ही बेस्ट होटल खोला हुआ है । पटौदी थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बेस्ट होटल में अवैध रूप से शराब बेचने और अहाता में पीने पिलाने का काम किया जा रहा है । इसी सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा बेस्ट होटल पर पहुंचकर जांच की गई । इस जांच के दौरान एक कमरे में रखी हुई अलग-अलग किस्म की देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलें तथा बीयर भी बरामद की गई । बरामद की गई शराब और बीयर की बोतलों की संख्या कुल लगभग 50 बताई गई । पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेली मंडी निवासी पंकज गोयल के द्वारा होटल परिसर 15000 महीना किराए पर दिया गया था । इसी स्थान पर बेस्ट होटल के नाम से होटल धर्मेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी खोड और पवन पुत्र हुकम सिंह निवासी रामपुर दोनों के द्वारा चलाया जा रहा था । यहां होटल में ही एक कमरे में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री का काम चोरी छुपे चल रहा था । इसी दौरान मुखबिर के द्वारा पटोदी थाना पुलिस को बेस्ट होटल में अवैध रूप से शराब बिक्री और अवैध रूप से अहाता तक खोलने की जानकारी दी गई । इसके बाद यहां पुलिस के द्वारा की गई जांच में अवैध रूप से बेची जा रही शराब और अवैध अहाता का भंडा भी फूट गया । अवैध शराब बेचने का काम मोहन उर्फ मयंक निवासी रामपुर के द्वारा ही किया जा रहा था । अवैध रूप से शराब बिक्री के मौके से 7660 रूपए भी पुलिस के द्वारा बरामद किए गए । इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा अपनी आगामी कार्यवाही आरोपियोंके खिलाफ की जा रही है। Post navigation सीएम फ्लाइंग की रेड में मिला व्यापारी कैंपस में रखा गेहूं ! आग.. आग… आग, पटौदी नगरपालिका सचिव इसका दे जवाब !