यह मामला हेली मंडी पालिका क्षेत्र में सीताराम कॉलोनी का.
मार्केट फीस सहित जुर्माने में एक लाख 60 हजार की पेनल्टी.
व्यापारी का कहना गेट पास नहीं कटने  पर जमीदार का था गेहूं

फतह सिंह उजाला

पटौदी । सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के द्वारा की गई रेड में एक व्यापारी के कैंपस में कथित रूप से बिना हिसाब-किताब का गेहूं रखा हुआ पाया गया । यह रेड सीएम फ्लाइंग दस्ते को मिली एक शिकायत के आधार पर गई । मंगलवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सतवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद, सब इंस्पेक्टर मदन सिंह, सब इंस्पेक्टर सुबे सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं शिवकुमार उस स्थान पर पहुंच,े जहां पर गेहूं रखे होने की जानकारी मिली थी । मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि व्यापारी कैंपस में लगभग 3200 कट्टे में भरा हुआ गेहूं रखा हुआ था ।

इसके बाद में मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव सत प्रकाश से भी यहां रखे हुए गेहूं के संदर्भ में जानकारी मांगी गई । इस पूरे मामले में व्यापारी का कहना है कि जो भी गेहूं रखा हुआ था, वह गेहूं जमीदार सोनू तथा उसके भाई के द्वारा रखा गया था । इन दोनों जमीदार भाइयों ने बताया था कि किसी तकनीकी कारण से गेट पास अनाज मंडी में नहीं बन सका, इसलिए उनके गेहूं को रख लिया जाए । जब भी गेट पास कटेगा तो मंडी में बिक्री कर दी जाएगी या फिर खुले बाजार में बोली पर गेहूं को परिजनों से विचार-विमर्श कर बिक्री कर दिया जाएगा । बताया गया है कि यह गेहूं जमीदार भाइयों के द्वारा करीब 5 दिन पहले रखा गया था । लेकिन इसी बीच किसी के द्वारा मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को शिकायत कर दी गई कि व्यापारी के यहां गलत तरीके से गेहूं का भंडारण करके रखा गया है । इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद सीएम फ्लाइंग स्क्वायड दस्ते के अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि शिकायत के मुताबिक जहां गेहूं बताया गया वहीं पर ही रखा हुआ पाया गया है । इस रखे हुए गेहूं का कोई संतोषजनक विवरण भी उपलब्ध नहीं है ।

इसके बाद में मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव सत्य प्रकाश से यहां रखे गए गेहूं की मार्केट फीस सहित जुर्माने के संदर्भ में जानकारी ली गई । कथित रूप से व्यापारी के द्वारा दी गई जानकारी तथा अपने स्तर पर की गई आरंभिक जांच के बाद संतुष्ट होने के बाद ही सीएम फ्लाइंग  स्क्वायड के अधिकारियों ने मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में पहुंचकर मार्केटिंग बोर्ड के नियमानुसार व्यापारी परिसर में रखे गेहूं पर मार्केट फीस और पेनल्टी के विषय में विस्तार से जानकारी ली ।

इस पूरे घटनाक्रम में कथित रूप से किसी भी प्रकार की बद नियति सामने नहीं आने पर व्यापारी के द्वारा लगभग 1, 60000 मार्केट फीस और पेनल्टी के रूप में मार्केटिंग बोर्ड को भुगतान वसूल किया गया है । जानकारों का भी कहना है कि ऐसा अक्सर होता है जब किसी भी कारण से मंडी में बिक्री के लिए लाई गई उपज किसी भी जमीदार अथवा किसान को बेचने में परेशानी होती है तो वह भरोसा करके व्यापारियों के यहां अक्सर रख देते हैं और जैसे ही जो भी तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ता है, उसका समाधान होते ही अनाज मंडी में सरकारी खरीद के दौरान अपनी उपज की बिक्री कर देते हैं। या फिर अपनी सुविधा के मुताबिक खुले बाजार में भी व्यापारी या आढ़तियों के यहां बोली पर अपनी फसल की उपज को बिक्री करने में प्राथमिकता देते हैं। बहरहाल इस पूरे मामले में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त शिकायत के आधार पर ही उनके द्वारा रेड की गई और मौके पर गेहूं भी रखा हुआ पाया गया । इसी आधार पर ही जो भी विभागीय और नियमानुसार कार्यवाही बनी उसको पूरा किया गया।

error: Content is protected !!