युवा कांग्रेस ने नियम 134ए  के अनुसार जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए लगाई राज्यपाल से गुहार

नियम 134ए की पूर्ण बहाली करवाने एवम हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर हरियाणा के राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय से मिला हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
अभी तक नियम 134 ए के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू न होने के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रही गरीब बच्चों की पढ़ाई: दिव्यांशु बुद्धिराजा
हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में नहीं पर्याप्त सुविधा
बुद्धिराजा बोले: हरियाणा सरकार ने नई शिक्षा नीति महज कागजों में लागू की , मगर धरातल पर कुछ नहीं किया।

चंडीगढ़ : मंगलवार 19 अप्रैल आज नियम 134ए  को पूर्ण रूप से  पुनः आरम्भ करवाने एवम हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में  हरियाणा के महामहिम राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की ।

ज्ञात रहे हरियाणा सरकार द्वारा उपरोक्त नियम को समाप्त करने के पश्चात हरियाणा भर में हुए भारी विरोध के बाद  एवम हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा शिक्षा मंत्री आवास घेराव के बाद हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री द्वारा मीडिया के माध्यम से उपरोक्त नियम की बहाली को लेकर ब्यान जारी किया गया है 

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा  ने कहा कि अभी तक हरियाणा सरकार द्वारा नियम 134 ए की बहाली को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी नहीं की गई है  इसलिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा अभी कोई अधिसूचना जारी न होने के कारण बच्चों एवम अभिभावकों में भ्रम की स्तिथि  पैदा हो गई है ।

  उन्होंने कहा कि नियम 134 ए  के अनुसार दाखिला करवाने के लिए सरकार द्वारा ना ही ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है और ना ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके चलते गरीब बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है  बुद्धिराजा ने आगे कहा कि वहीं दूसरी और हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के कुछ सरकारी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों में अपग्रेड किया गया है  एवम इन स्कूलों में न ही कोई सुविधा बढ़ाई गई है और न कोई नए स्टाफ की नई भर्तियां की गई हैं , यहां तक की कुछ  स्कूलों में कमरे व शिक्षक तक पूरे नहीं है। इससे स्पष्ट है कि सरकार ने नई शिक्षा नीति महज कागजों में लागू कर दी है, मगर धरातल पर कुछ नहीं किया। 

हरियाणा युवा कांग्रेस ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिनियम,2003 में नियम 134ए को बिना किसी देरी के पूर्ण रूप से बहाल कर गरीब विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू करवाने एवम हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने की  मांग राज्यपाल से की है वही राज्यपाल ने भी उनकी मांग को ध्यान से सुना और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया ।इस दौरान विशाल सैनीमेहबूब खान,अंकुर मेहता,नीतेश शर्मा, अंकुश निषाद सहित अन्य युवा कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।

Previous post

हरियाणा में लगातार अपराधियों द्वारा लूटपाट करने से प्रदेश में दहशत का माहौल है- बजरंग गर्ग

Next post

भाजपा-जजपा सरकार ने ग्रामीणों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन करने के लिए पंचायत चुनावों को 14 महीने लटकाया – सुरजेवाला

You May Have Missed

error: Content is protected !!