गुरुग्राम, हिसार व रोहतक में दिनदहाड़े कैश वैन व बैंक में लूटपाट करने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्गहरियाणा में बैंक व एटीएम सुरक्षित नहीं तो सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है- बजरंग गर्ग चंडीगढ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश अपराध का अड्डा बन चुका है। प्रदेश में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गुरुग्राम में सोहना रोड पर कैश कलेक्शन वैन से लगभग एक करोड रुपए की लूटपाट करना व हिसार के आजाद नगर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपराधियों द्वारा हथियार की नोक पर लगभग 16 लाख रुपए की लूटपाट करने से प्रदेश में दहशत का माहौल है जबकि 8 अप्रैल को अपराधियों द्वारा रोहतक में दिनदहाड़े कैश वैन से 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लूटपाट की थी। पुलिस प्रशासन रोहतक के लुटेरों को तो अभी तक पकड़ नहीं पाई थी। रोहतक की लूटपाट करने के बाद बैफोख अपराधियों ने सोमवार को गुरुग्राम व हिसार में बड़ी वारदातें करना सरकार की विफलता का जीता जागता प्रणाम है। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में सरकारी बैंक व एटीएम सुरक्षित नहीं तो सरकार प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी। यह हरियाणा की जनता के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है। श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेश में हर रोज अपराधियों द्वारा व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या, अपहरण व डकैतियों की वारदातें की जा रही है। सरकार ने पुलिस प्रशासन को जनता की सुरक्षा की बजाए सरकार के चहेतों की सुरक्षा में लगा रखी है। जबकि सरकार को पुलिस प्रशासन को नेताओं की सुरक्षा की बजाए प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा में लगाते हुए अपराधी पर निकेल कसनी चाहिए ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने कि हिम्मत ना कर सके। Post navigation एफडीए टीम को गुरूग्राम में कोविड परीक्षण की एक्सपायरी 2400 एंटीजेंट किटस को पकडने सफलता-स्वास्थ्य मंत्री युवा कांग्रेस ने नियम 134ए के अनुसार जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए लगाई राज्यपाल से गुहार