घटना साइबर सिटी गुरूग्राम के व्यस्त रहने वाले सुभाष चौक की. दिनदहाड़े एक करोड़ लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप. लुटेरों की पहचान और पकड़ने के लिए शहर व आसपास नाकाबदी . लूट की जानकारी मिलते ही सीपी कला रामचंद्रन पहुंची मौके पर फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । सोमवार को राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुग्राम शहर में ही मौजूद रहे । ऐसे में साइबर सिटी की हाईटेक पुलिस का पूरी तरह से सक्रिय असैर चाकचौबंद रहना भी स्वाभाविक माना जाता जा सकता है । सामान्य तौर पर भी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों और चौराहों पर नाकाबंदी कर पुलिस मुस्तैद रहती है । इतना सब कुछ होने के बावजूद शातिर लुटेरे अपनी योजना में कामयाब रहते हुए पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं । सोमवार को नं तो कोई गोली चलाई गई, न किसी प्रकार अन्य हथियार से हमला किया गया, बस केवल मात्र लाल मिर्च का कमाल और शातिर लुटेरे कैश वैन से एक करोड़ रुपए की रकम लूट कर फरार हो गए । यह घटना साइबर सिटी के व्यस्त रहने वाले सुभाष चौक की बताई गई है । लूट की इस वारदात की जानकारी मिलते ही कमिश्नरी पुलिस में हड़कंप मच गया। बिना समय गवाएं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर श्रीमती कला रामचंद्रन भी मौका मुआयना के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। बिना देरी किए उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए लुटेरों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए । इस लूट की घटना के संदर्भ में जिला पुलिस प्रवक्ता की तरफ से बताया गया है कि सोमवार को लगभग पौने दो बजे सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास कैश कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी इको गाड़ी में बैठे 2 कर्मचारियों की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरे काले रंग की गाड़ी में सवार होकर आए थे । इनकी संख्या पांच बताई जा रही है, इन सभी लुटेरों ने कैश वैन में रखें कैश के एक बैग को लूटा और फरार हो गए। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया कैश वैन का एक कर्मचारी मारुति शोरूम से कैश लेने के लिए गया हुआ था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कैश वैन में न तो कोई लाकर था और ना ही कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद था । जिस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, ड्राइवर साइड की खिड़की के शीशे तथा पिछली खिड़की के शीशे भी खुले हुए थे। समाचार लिखे जाने तक लूट के संदर्भ में मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा लुटेरों की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल सहित दबिश देने का सिलसिला जारी है । जानकारी के मुताबिक कैश कलेक्शन का कार्य करने वाली एस एंड आईबी कंपनी के कर्मचारी गाड़ी में सवार होकर विभिन्न स्थानों से कैश कलेक्शन का काम करते हैं । सोमवार को कर्मचारियों के द्वारा दोपहर तक लगभग 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया जा चुका था । इसके बाद में यह कलेक्शन किया गया कैश कर्मचारियों के द्वारा सेक्टर 53 में एचडीएफसी बैंक में जमा करवाया जाना था। इसी दौरान कैश कलेक्शन करने वाले कर्मचारी जब मारुति कंपनी की एजेंसी से कैश कलेक्ट करने के लिए अपनी इको वेन में बैठ कर इंतजार कर रहे थे , उसी दौरान काले रंग की एक गाड़ी में 4 से 5 बदमाश मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिना देरी किए कैश कलेक्शन करने वाली गाड़ी में बैठे कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और एक करोड़ रुपए लूट कर अपनी वैन में ही बैठ मौके से फरार हो गए । गौरतलब है कि बीते 8 अप्रैल को भी रोहतक में एटीएम में कैश डालने वाली गाड़ी से लूटेरे करीब पौने तीन करोड़ रुपए लूटकर आराम से बाइक पर फरार हो गए थे। इन लुटेरों की पहचान सहित गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा मोटा नकद इनाम भी घोषित किया गया है । गुरुग्राम में सोहना चौक से हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात के संदर्भ में गुरुग्राम सीपी श्रीमती कला रामचंद्रन का कहना है कि लुटेरों की पहचान कर ली गई है और जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Post navigation अनिश्चितकालीन धरना दिन-74……चिलचिलाती गर्मी तथा लू के थपेड़ों से भी नहीं डिगा लोगों का हौसला विश्वविद्यालय उद्यमी पैदा करने वाले संस्थान बने-राज्यपाल