पिछड़ों का आरक्षण का आधार के शैक्षिक व सामाजिक है ना की आर्थिक तो फिर हरियाणा प्रदेश सरकार बार-बार गैर संवैधानिक सूचना क्यों जारी कर रही है 

हांसी ,18 अप्रैल । मनमोहन शर्मा 

आज एच पी एस स्कूल इंदिरा कॉलोनी  में हरियाणा प्रांत समरसता प्रमुख  मंजुल पालीवाल से पिछड़ा वर्ग संगठन  व डॉक्टर बी आर अंबेडकर कल्याण सभा  के एस सी  व बी सी के समाजों के प्रमुख का प्रतिनिधि मंडल से ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रुप से हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा जारी 17 नवंबर 2021 के क्रीमी लेयर संबंधी असवधानीक   नोटिफिकेशन को रद्द करने की बात रखी गई.

गुर्जर समाज के प्रमुख फतेह सिंह गुर्जर प्रजापति समाज के प्रमुख शेर सिंह प्रजापति ,जांगिड़ समाज के प्रमुख धर्म सिंह जांगड़ा , पांचाल  समाज के प्रमुख रामनिवास पांचाल , सैन समाज के प्रमुख सीताराम सैन ,यादव समाज के प्रमुख जगमोहन यादव  ,रवि यादव , रोहिल्ला समाज प्रमुख प्रदीप रोहिल्ला  ,सैनी समाज प्रमुख धर्मपाल सैनी  ,जोगी समाज प्रमुख अनूप जोगी संरक्षण पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा हरियाणा तथा पिछड़ा वर्ग संगठन संयोजक विजेंद्र सिंह ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जब 24 अगस्त 2021 के फैसले में हरियाणा सरकार को सीधा निर्देश दिया है कि पिछड़ों का आरक्षण का आधार के शैक्षिक व सामाजिक है ना की आर्थिक तो फिर हरियाणा प्रदेश सरकार बार-बार गैर संवैधानिक सूचना क्यों जारी कर रही है इसे रद्द  करके  पुनः 1995 की केंद्र की तर्ज पर लागू किया जाए ताकि पिछड़ों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और सामान्य धारा में आ सके इसी के साथ जो प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में 27% आरक्षण लागू किया जाए तथा जो स्थानीय स्वशासन में 8% आरक्षण अति पिछड़ा वर्ग को दिया गया है उसकी जगह 27 परसेंट आरक्षण पिछड़ों को दिया जाए जो प्राइवेट क्षेत्र में 75 % रोजगार हरियाणा के बच्चों को देने की बात कही है उसमें भी एससी और बीसी को आरक्षण दिया जाए.

इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंजुल पालीवाल ने कहा कि वह इन मुद्दों को सामाजिक समरसता प्रमुख होने के नाते नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही तथा यथासंभव सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाएंगे इसी के साथ श्री विजेंद्र सिंह हाँसी के घर जलपान ग्रहण किया इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह प्राचार्य एचपी स्कूल हाँसी ,वीरेंद्र वर्मा ढाणी कुम्हारान , राजेंद्र कुमार , राजकुमार गौरव सैनी ,वेद जांगड़ा , गुलाब सिंह सरपंच ढ़ाणा कला  ,रवि यादव सीताराम सेन  ,सुरेंद्र सोनी  ,डॉक्टर निरंजन  ,बलवंत सैनी आदि लोग उपस्थित थे

error: Content is protected !!