हांसी / थुराना ,18 अप्रैल । मनमोहन शर्मा राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने अपने पैतृक गांव थुराना के सरकारी स्कूल आयोजित उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की एवं नवनिर्मित पानी के हौद एवं शौचालयों का शिलान्यास किया! यह जानकारी देते हुए नवीन कौशिक ने बताया कि राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स जी ने ₹500000 से गांव के स्कूल में बड़े पानी का टैंक और बच्चों के लिए वॉशरूम बनाए गए हैं उनके साथ साथ पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की ! राज्यसभा सांसद वत्स ने इससे पहले भी गांव के विकास के अपनी सांसद निधि है अन्य स्त्रोतों से लगभग लिए ,1 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवा कर गांव में विकास कार्य करवाने का काम किया है जिनमें से अभी शहीद इंद्र सिंह पार्क गांव में समुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है । इस अवसर पर बोलते हुए डीपी वत्स ने बताया कि गांव के विकास कार्यों को लेकर किसी प्रकार कमी नहीं बरती जाएगी गांव का हर संभव विकास कार्य करवाया जाएगा गांव के जो भी करनीय कार्य है उनको उनके पास लेकर के आए जितना भी संभव होगा जल्दी से जल्दी उन कार्यों को पूरा करवाया जाएगा और वह इस विद्यालय में पढे हैं जो अब एक मॉडल संस्कृति स्कूल बन चुका है तो इस विद्यालय से जिनका बहुत लगाव है उन्होंने शिक्षकों को भी कहा कि आप अच्छे से पढ़ाई करवाएं आपको किसी प्रकार की सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने अपनी समस्याओं को माननीय राज्यसभा सांसद जी के सामने रखा जिनका मौके पर निपटान करते हुए अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के आदेश दिए गए गांव वासियों ने सांसद साहब का आभार व्यक्त किया एवं गांव के विकास कार्यों में अपना अहम योगदान देने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल शर्मा सुनील शर्मा जी का भी आभार व्यक्त किया अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी अनिल शर्मा, रिटायर्ड एक्शन सुरेश वत्स प्राचार्य , नवीन कौशिक, नरेश कुमारी, धर्मपाल सिंह ,शिवकुमार मास्टर ,बलराज सिंह, पूनम यादव, सुमन राजवीर, सरपंच दीपचंद, नरेश, रामदिया ,सुरजभान जांगड़ा, संदीप पन्नू,सुनील शर्मा ,मांगेराम, सतवीर शास्त्री ईश्वर फौजी ,मोहन पानू, जतिन पानू एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे Post navigation हरियाणा प्रांत प्रमुख सामाजिक समरसता से मिले – पिछड़ा वर्ग संगठन प्रदेश में कानून का राज नहीं, बदमाशों का आतंक : कुमारी सैलजा