जाट संस्थाओं के चुनाव करवाये जायें

-कमलेश भारतीय

हरियाणा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चौ कंवल सिंह ने कहा कि वे अब किसी राजनीतिक दल में नहीं हैं और आज की राजनीति के ढांचे में फिट भी नहीं हूं । फिर भी मैं सामाजिक कामों में जुटा रहता हूं । किसी राजनीतिक दल में नहीं हूं और न कोई चुनाव लड़ने वाला हूं । अब मैं भी एक विधायक और एक पेंशन के हक में हूं । लेकिन जब तक यह फैसला हरियाणा के हुई विधायक नहीं कर लेते तब तक मैं अपनी पेंशन लेता रहूंगा । वे इस समय एक से अधिक पेंशन ले रहे हैं ।

चौ कंवल सिंह ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री का नाम लेकर आह्वान किया कि वे सामाजिक संस्थाओं में दखलअंदाजी न करें । चाहे वह जाट धर्मशाला हो , या डाबड़ा गाव के जौहड़ की जमीन हो या फिर जाट शिक्षण संस्थान की बात हो । जाट शिक्षण संस्थान में दो साल पुरानी कार्यकारिणी को काम करने पर रोक लगाई जाये और सभी पांच संस्थाओं पर प्रशासक नियुक्त किये जायें । जाट धर्मशाला का प्रशासक बदल कर अच्छा किया । उन्होंने बताया कि सामाजिक संस्थाओं में हस्तक्षेप को बंद कर इनको स्वच्छ प्रशासन देने की कोशिश करें ताकि समाज के लोग इनकी राजनीति को पसंद करें । चौ कंवल सिंह ने बताया कि वे जल्द ही हिसार की उपायुक्त से भी मिलेंगे और हर संघर्ष के लिए तैयार हैं ।

इस अवसर पर डाबड़ा के पूर्व सरपंच सूर्यदीप, एडवोकेट योगेश सिहाग व बिजेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे और उन्होंने संघर्ष में साथ देने की घोषणा की ।

error: Content is protected !!