“एक शाम – सांवरियां सेठ के नाम” 7 वे खाटू श्याम जी विशाल कीर्तन महोत्सव मे जमकर बही भक्तिरस की गंगा

देर रात तक हजारो श्यामप्रेमी जमकर नाचे

गुरूग्राम:’ श्री खाटू श्याम सेवक मण्ङल द्वारा द्वारा आयोजित 7 वे खाटू श्याम जी के विशाल कीर्तन मे देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारो ने खाटू श्याम की ऐसी रंगीली प्रस्तुतिया सुनाई जिसको सुनकर गुरूग्राम मानो खाटू धाम बन गया और श्रद्धालु भिवविभोर होकर नाचने लगे।   

श्री श्याम फेबकेयर सैक्टर 10 ए मार्केट के सामने ,खाण्ङसा रोङ पर आयोजित 7वें विशाल संकीर्तन महोत्सव मे हजारो श्यामप्रेमी पहुंचे और भक्ति संगीत पर जमकर झूमें।  इससे पूर्व गत दिवस ङी ए वी स्कूल खाण्ङसा रोङ से भव्य ध्वजा याञा (श्याम निशान) का आयोजन किया गया । याञा का मार्ग मे नागरिकों द्वारा जमकर स्वागत किया गया,  जिसमे श्याम प्रेमी ङीजे  और बैण्ङ की धुन पर नाचते गाते और श्याम प्रभु के उदघोष करते हुऐ आयोजन स्थल तक पहुचें। मण्ङल के संरक्षक ईश्वर मित्तल जी के निर्देशन मे आयोजित इस आयोजन में मंच संचालन ललित शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप मे श्री प्रवीण वर्मा , श्री मनोज सिंघल , श्री पी के जैन , श्री छत्तर सिंह वैध उपस्थित रहे।

श्याम प्रभु का गुणगान करने वाले गायक मण्ङल में नागपुर से श्री कुशाल जी , फरीदाबाद से प्रसिद्ध गायिका सुश्री कोमल चोपडा , गुङगांव से श्री ललित शर्मा , दिल्ली से श्री मयूर रस्तौगी तथा श्री साहिल सांवरा ने एक से बढकर एक ऐसे भजन गाऐ कि समूचा वातावरण श्याम रस से ओत प्रोत हो उठा।

“कीर्तन की है रात- बाबा आज थाने आना है” , “गली गली हर मन्दिर मे – श्याम तेरा गुणगान हो” , “जमाना चाहे कितना ही खिलाफ हो – तू जीत जाऐगा, हर हारे का बाबा श्याम सहारा है” , “अंजली का लाला तू सालासर वाला”तथा बधाई , धमाल और जुगलबन्दी की अनेकों प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।     

आयोजन स्थल पर पहुचें श्यामप्रेमीयो को पटका और श्याम माला पहनाई गई। स्थल पर जूता संग्रह केन्द्र अलग से बनाया गया था कि कोई इस कीर्तन मे जूता चप्पल लेकर दरबार मे न जा सके। श्याम प्रेमियों की सुविधा हेतु आयोजन स्थल पर चाय, बिस्कुट और शीतल जल के साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

आयोजन मे मुख्य रूप से श्यामभक्तो मे ईश्वर मित्तल, सीताराम , सौरभ अग्रवाल,  राजीव मित्तल,  बी एल अग्ग्र्वाल , चेतन शर्मा ,मनोज सिंघल, रोहताश गुप्ता, सुशील सौदा, पी सी जैन, नरेन्द्र मित्तल , अंकुश, मुकेश सिंघल, अमित गुप्ता , अनिल गोयल, विकास मित्तल,  प्रवीण गर्ग, हरिओम अग्रवाल,  अजय जैन, समता सिंगला, शिवानी जैन, संगीता गुप्ता ,कल्पना गुप्ता, अलका अग्रवाल, बबीता शर्मा, मोनिका छाबङा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जैन, गजेन्द्र गुप्ता, धीरज गुप्ता एडवोकेट, सन्दीप अग्रवाल ,प्रवीण (ङब्बू), रवि सिंगला , अमित जैन , सतपाल प्रधान, अवनीश  राघव,  प्रिन्स मंगला ,विजेन्द्र सिंह, प्रवीण गुप्ता, नितिन मित्तल,  तेजपाल मित्तल,  अजय गोयल, अरूण मित्तल,  संजय सपङा, रविन्द्र गुप्ता,  ललित तंवर, रणबीर यादव, गिरीराज मित्तल, प्रकाश मखीजा,  प्रदीप राघव, जयप्रकाश कुशवाहा, रणवीर सिंह,देवेन्द्र मित्तल,  गिरीराज प्रसाद गोयल, शैलेन्द्र, अमित कुमार, नरेश गुप्ता,  राजेश मंगला, भुकेश राज, हेमपाल राघव, सुशील मित्तल, रमेश गोयल, सतीश गुप्ता उपस्थित रहे।

Previous post

गेंहू की फसल जली तो विधायक बलराज कुंडू ने खेतों में पहुंचकर किसानों को दी आर्थिक सहायता

Next post

जनता मार्किट का शौचालय पहुंच चुका है जर्जर अवस्था में नगर निगम प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान, दुकानदार हैं परेशान

You May Have Missed

error: Content is protected !!