-कमलेश भारतीय हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री शैलजा के इस्तीफे के बारे में मुझे कोई इल्म नहीं । ऐसी कोई बात मेरी जानकारी में नहीं है । यह कहना है नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का । वे आज स्थानीय अग्रसेन भवन में बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला के पारिवारिक समारोह में आए थे । उनके साथ विधायक बाल्मीकि , पूर्व विधायक नरेश सेलवाल , आफताब अहमद , सुभाष गोयल , तेलू राम जांगड़ा , सुभाष गोदारा , शम्मी नागपाल आदि मौजूद थे । हरियाणा के मंत्री चौ रणजीत सिंह द्वारा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को नासमझ कहने पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि ये उनके विचार हैं , मेरे नहीं । आप पार्टी के बढ़ते प्रभाव पर कहा कि कांग्रेस राज्य में अपनी लड़ाई लड़ रही है । मजबूत है पूरी तरह । खट्टर सरकार की आलोचना करते कहा कि कानून व्यवस्था , खनन , महंगाई , बेरोजगारी और अपराध में प्रदेश को नम्बर वन बना कर रख छोड़ा है । नकली सूरजमुखी का बीज किसानों को उपलब्ध करवाया । -क्या आप पंजाब में अपने वादे पूरे कर पायेगी ?-जब वादे किये हैं तो पूरे करने चाहिएं । Post navigation संवेदनशील पत्रकार, साहसी बौद्धिक योद्धा थे श्याम खोसला बाबा साहेब जन्म दिवस पर विशेष भारतीय संविधान के महान शिल्पकार बाबा साहेब अम्बेडकर