-आने वाला समय नई डिजिटल क्रांति का: भूपेंद्र यादव

-डिजिटल लिटरेसी के गेप को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ई लाइब्रेरी
कनीना – श्री यादव आज कनीना में मनीष राव की ओर से केंद्रीय मंत्री के आगमन पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबको साथ लेकर चलने की ताकत है। राजनीति में जनप्रतिनिधि बनना किसी व्यक्ति की विरासत नहीं।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी परिवार की नहीं बल्कि यह पार्टी संयुक्त परिवार की तरह काम करती है। सच्चे लोकतंत्र में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं होता। यहां सब को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।