सच्चे लोकतंत्र में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं : भूपेंद्र यादव कनीना 11 अप्रैल। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी परिवार की नहीं बल्कि यह पार्टी संयुक्त परिवार की तरह काम करती है। सच्चे लोकतंत्र में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं होता। यहां सब को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। श्री यादव आज कनीना में मनीष राव की ओर से केंद्रीय मंत्री के आगमन पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबको साथ लेकर चलने की ताकत है। राजनीति में जनप्रतिनिधि बनना किसी व्यक्ति की विरासत नहीं। बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वे सुशासन के आधार पर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरियाणा में पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहे हैं और इसका सबसे अधिक फायदा दक्षिण हरियाणा को मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आने वाले युग में डिजिटल तौर पर मजबूत बने। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गांव में श्रमदान करके जल तथा वन के संरक्षण के लिए कार्य करें। गांव में जोहड़ साफ सुथरा रखें तथा पंचायती जमीन तथा व्यक्तिगत जमीन पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया में तापमान बढ़ रहा है इसे देखते हुए जरूरी है कि हर आदमी की भागीदारी उतनी रहे। इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, ओपी यादव, सत्यव्रत शास्त्री, अजीत कलवाड़ी, पार्षद कमल यादव, मंडल उपाध्यक्ष रोशनी देवी, मंडल प्रभारी निगरानी कमेटी अध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा, राजकुमार, ओम प्रकाश, वेद, अतर सिंह, अनिल यादव, अरुणा कौशिक तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कनीना में ही कमल यादव पार्षद की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। वहीं दूसरी ओर भूमिका वेटरनरी साइंस एंड रिसर्च सेंटर पर अजय सिगड़िया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों को संबोधित किया। इस मौके पर अलवर के सांसद महंत बालक नाथ, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, पूर्व विधानसभा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, बीजेपी के पूर्व प्रधान कंवर सिंह यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। Post navigation केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया सार्वजनिक पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी अनुभाग का शुभारंभ नारनौल नगर परिषद के परिसीमन के बाद नये जातिगत आंकडों ने उडाई सत्तारूढ दल की नींद