चण्डीगढ़, 11 अप्रैल – पुलिस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सोमवार को 20वीं राज्य शीर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसको अपग्रेड करने के लिए मंजूरी दी। इस दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री. पीके अग्रवाल भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस को 100 प्रतिशत अंकों के साथ देशभर में प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले जून में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, इसके बाद नौ महीनों में से 6 महीनों में हरियाणा पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने पुलिस विभाग के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस विभाग को निरंतर अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहिए ताकि राज्य के लोगों को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एएस चावला ने बैठक के दौरान सीसीटीएनएस की कार्य प्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया। उनका कहना था कि इस सिस्टम को अपग्रेड करने से सीसीटीएनएस की दक्षता में सुधार होगा जिससे बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित होगी। गृह विभाग के एसीएस श्री राजीव अरोड़ा ने सीसीटीएनएस के मौजूदा कामकाज में सुधार के लिए भी सुझाव दिए ताकि सिस्टम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में एसीएस श्री अनिल मलिक, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक श्री मंदीप बराड़, वित्त विभाग की सलाहकार श्रीमती सोफिया दहिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर का उदघाटन किया आजादी का अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना व जन भागीदारी से मनाए जा रहे हैं – मुख्य सचिव