चण्डीगढ़, 11 अप्रैल – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जाने वाले सभी कार्यक्रम उत्साह, एकता, राष्ट्रीय भावना व लोगों को साथ जोड़कर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों व सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों व संबंधित जिलों में आजादी से संबंधित किसी भी स्मारक, घटना, व्यक्ति या कहानी को एक नया स्वरूप देकर राज्य के निवासियों के बीच प्रस्तुत करें ताकि लोगों में राष्ट्रीयता की भावना के साथ-साथ आजादी के इतिहास की जानकारी मिल सकें। श्री कौशल आज यहां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गठित राज्य स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान श्री कौशल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें साला महोत्सव मनाया जाना है। इस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए सिख समाज से जुड़ी आजादी की गाथाओं का वर्णन प्रदर्शनी के माध्यम से होना चाहिए। साथ ही हरियाणा में सिख समाज का आजादी दिलाने में क्या भूमिका रही, उसका भी वर्णन इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी के माध्यम से होना चाहिए। इसी प्रकार, कूका आंदोलन के अलावा बढखालसा की महत्ता की जानकारी भी लोगों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के चिन्ह (लोगो) को बोर्ड व निगमों की स्टेशनरी में भी छापा जाएगा जबकि विभागीय स्टेशनरी में इस चिन्ह को छापा जा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर ने कहा कि हमें उन सभी ज्ञात-अज्ञात वीरों के साथ उस स्थान को भी इतिहास में दर्ज करना है जो आजादी की लड़ाई से जुडा हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में स्थानीय लोगों का योगदान अति-आवश्यक है। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2023 तक मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम के तहत मनाए जाने वाले कार्यक्रम लोगों के लिए हो तथा ये कार्यक्रम उनके घर-द्धार तक पहुंचे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हमारे प्रस्तावित कार्यक्रम 6557 है जिनमें से अब तक हरियाणा ने 2555 कार्यक्रम आयोजित कर लिए हैं जोकि अब तक सभी राज्यों में सबसे अधिक हैं उन्होंने संबंधित उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिलों में भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए योजनाएं बनाएं जोकि सार्थक भी हो। इन कार्यक्रमों का एक लघु लेख, वीडियो भी बना होना चाहिए ताकि इसे सांस्कृतिक मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग केन्द्र की तर्ज पर आजादी का अमृत महोत्सव की बेवसाइट तैयार कर रहा है जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ करवाया जाएगा। डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि अंबाला छावनी में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत से आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक बनाया जा रहा है जिसका इस वर्ष में उदघाटन कर दिया जाएगा। ऐसे ही, जिला महेन्द्रगढ के गांव नसीबपुर की 41 कनाल भूमि पर शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जी के पलवल रेलवे स्टेशन की घटना व रोहतक दौरे की घटना के स्थानों पर भव्य कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि नए हरियाणा के लिए 75 सुझाव मांगे जाएंगें और इसके लिए युवाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में 75 बेहतर सुझाव देने वाले विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, सांइस एवं टैक्नोलोजी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका, चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी.अनुपमा के साथ-साथ कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाइंस चांसर, सुपवा रोहतक विश्वविद्यालय के वाइंस चांसलर ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी सांझा की और अपने- अपने सुझाव भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अरूण गुप्ता, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश, सैकेण्डरी शिक्षा के महानिदेशक श्री जी गणेशन, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह, खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक धीरेन्द्र खटगढा सहित जिलों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्तों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जुडें। Post navigation हरियाणा सरकार ने क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) को अपग्रेड करने का निर्णय लिया सेल्फ फाइनेंस पाठयक्रमों को बजटेड पाठयक्रमों में बदलने की मांग : रणदीप सिंह सुरजेवाला