सोहना बाबू सिंगला

सोहना-गुरुग्राम एलिवेटिड मार्ग पर गाँव घामडोज के समीप बने टोल टैक्स बैरियर पर एक लेन 24 घण्टे खुलेगी। जो इमरजेंसी व वीवीआइपी के लिए होगी। ताकि उनको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिसके लिए सोहना एसडीएम ने लिखित फरमान जारी कर दिए हैं। तथा भोंडसी थाना प्रभारी को आदेशों की पालना कराने को भी कहा गया है। उक्त आदेश एसडीएम ने नागरिकों व एम्बुलेंस संचालकों की शिकायत पर दिए हैं। जिसके लिए टोल बूथों का निरीक्षण भी किया गया था।

विदित है कि घामडोज टोल बैरियर पर असुविधाओं का आलम है। टोल संचालक अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। इसी क्रम में जागरूक नागरिकों व एम्बुलैंस संचालकों की शिकायत पर एसडीएम ने गंभीर रुख अपना लिया है। जिन्होंने टोल बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया। तथा वहाँ पर भारी अनियमितताएं पाई गईं। टोल बैरियर पर अस्थाई बेरिकेट लगाए हुए थे। जिससे जाम की समस्या बनी हुई थी। एसडीएम ने टोल बैरियर पर अनियमितताओं को देख कर एक लेन को 24 घण्टे खुले रखने के फरमान दे दिए हैं। उक्त लेन का उपयोग इमरजेंसी व वीवीआइपी के लिए उपयोग हो सकेगा। वहीं आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए भोंडसी थाना प्रभारी को फरमान दे दिए गए हैं।

error: Content is protected !!