-दो दिन तक पांच सत्रों में किया जाएगा यह आयोजन
-मीडिया प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास व टीम निर्माण विषयों पर होंगे वक्तव्य

गुरुग्र्राम। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं इकाई के लिए प्रशिक्षण शिविर का 23 से 24 अप्रैल 2022 तक आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अग्रवाल सेवा सदन, निष्काम सेवा ट्रस्ट पुराना ऋषिकेश रोड भूपतवाला हरिद्वार में होगा। इस शिविर का उद्घाटन तरुण तवस्वी, शिवयोगी महामंडलेश्वर एवं महामृत्युंजय मठ कनखल हरिद्वार के संस्थापक जमनापुरी जी महाराज करेंगे।

 अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे परिचय एवं उद्घाटन होगा। दोपहर 3 बजे से प्रथम सत्र प्रारंभ होगा। इसका विषय मीडिया एवं डिजीटल मीडिया प्रबंधन रहेगा। इसमें प्रख्यात पत्रकार नीधीश त्यागी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। द्वितीय सत्र सायं 6 बजे शुरू होगा, जिसका विषय चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय रहेगा। इसमें चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ संतोष मंगल मुख्य वक्ता होंगे।

इसके बाद 24 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे गंगा स्नान होगा। प्रात: 10 बजे तृतीय सत्र प्रारंभ होगा। इसमें अच्छा कैसे बनें विषय पर व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ रमेश सिंघल मुख्य वक्ता होंगे। पांचवां सत्र दोपहर बाद 2:30 बजे शुरू होगा, जिसमें टीम निर्माण विषय पर अभिप्रेरक राजेश चेतन वक्तव्य देंगे। इसी दिन रात को ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

अग्रवाल वैश्य समाज के युवा एवं छात्र इकाई प्रभारी विकास गर्ग व युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संयोजक हिमांशु गोयल के मुताबिक वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा। वैश्य समाज के प्रभुत्व को बढ़ाने के लक्ष्य को पाने में भी सफलता मिलेगी। इस तरह के प्रशिक्षणों के दूरगामी परिणाम होते हैं और आगामी निकाय व विधानसभा चुनावों में इसका असर दिखाई देगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराएं।

error: Content is protected !!