एसवाईएल और हिंदी भाषी क्षेत्र मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती पंजाब सरकार – अनिल विज.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत नहीं बल्कि कुछ लोगों की हार हुई – विज

चंडीगढ़, 02 अप्रैल- हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ पर पंजाब सरकार के दावे पर हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि “पंजाब सरकार को मुद्दों की जानकारी नहीं है, चंडीगढ़ का मुद्दा अकेला मुद्दा नहीं है और उसके साथ एसवाईएल, हिंदी भाषी क्षेत्र का मुद्दा भी है”। उन्होंने कहा कि “जब भी कभी फैसला होगा तो वह एकल फैसला होगा और अलग-अलग फैसले नहीं हो सकते”।

श्री विज आज पंचकूला में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।  

चंडीगढ़ पर जब कभी फैसला होगा तो वह एकल फैसला होगा – विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में जो सरकार आई है, वह बच्चा पार्टी है, इनको मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है। चंडीगढ़ का मुद्दा अकेला मुद्दा नहीं है, उसके साथ और कई मुद्दे और भी जुड़े हुए हैं जिनमें एसवाईएल का पानी, हिंदी भाषी क्षेत्र मुद्दे जुड़े है। इन मुद्दों के बारे में पंजाब सरकार कुछ बोलती नहीं है। श्री विज ने कहा कि जब भी कभी फैसला होगा तो वह एकल फैसला होगा और अलग-अलग फैसले नहीं हो सकते।

धोखे से जन्म हुआ आम आदमी पार्टी का, कदम-कदम पर धोखा करेगी- विज

चुनावी वायदों से ध्यान भटकाने के लिए चंडीगढ़ का मुद्दा आम आदमी पार्टी द्वारा छेड़ने के सवाल पर गृह मंत्री श्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘ये तो वायदे है वायदों का क्या’।  उन्होंने कहा कि “यकीनी तौर पर पंजाब में जो सरकार आई है वह शिशुकाल में है और अभी इनके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं, लेकिन उनके बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहते। मगर, आम आदमी पार्टी धोखेबाज पार्टी है जिनका जन्म धोखे से हुआ है”।

उन्होंने कहा कि “अन्ना हजारे के आंदोलन में कहीं भी यह एजेंडे में नहीं था कि इस आंदोलन से पार्टी बनाई जाएगी, मगर कुछ शरारती तत्वों ने लोगों की भवनाओं से खिलवाड़ करते हुए राजनैतिक पार्टी का गठन किया, अब जिस पार्टी का जन्म धोखे से हुआ, वह कदम-कदम पर धोखा करेगी”।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत नहीं कुछ लोगों की हार हुई – विज

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की दस्तक देने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि किसी भी पार्टी को हिंदुस्तान के किसी भी प्रदेश में जाकर अपनी कार्रवाई करने का अधिकार है। मगर, वह पूछना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी का यूपी, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर चुनावों में क्या हुआ। पार्टी वहीं है, नेता वहीं है, मगर पंजाब में हालात अलग थे, पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत नहीं बल्कि कुछ लोगों की हार हुई है।

संगठन मजबूती के लिए समय-समय पर होते कार्यक्रम – विज

भाजपा पार्टी की पंचकूला में आयोजित बैठक के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक पार्टी है। इसमें हमेशा संगठन की मजबूती पर जोर दिया जाता है और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम चलते रहते हैं।

error: Content is protected !!