हांसी ,31  मार्च । मनमोहन शर्मा 

बास में चल रहे नगरपालिका बास के विरोध में धरना प्रदर्शन में आज आदरणीय विधायक श्री रामकुमार गौतम पहुंचे और उन्होंने वहां पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे अन्नमरण अनशन कर युवाओं को ओर गांव बास के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कल सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात कर ली है उन्होंने कहा कि बास गांव की जनता ज्यादा विरोध प्रदर्शन कर रही है तो तुरंत प्रभाव से नगरपालिका बास को तोड़कर दोबारा पंचायत बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ओर सभी किसानों को खराब फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा ।

 बास नगरपालिका में लगे हुए बास के कच्चे कर्मचारियों को नगरपालिका भंग होने पर हटाया नहीं जाएगा बल्कि उन सभी युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रखा जाएगा ओर बाबा बांका मन्दिर से पाईप लाईन जल घर बास तक वहां से बडाला रोड व खरबला रोड तक पानी निकासी के नालें का निर्माण कार्य जल्दी से शुरू किया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम में पानी जलभराव से बचा जा सके।

 इस अवसर पर  प्रताप चैयरमैन बलवान शांडिल्य भरत सिंह सरपंच ललित शर्मा हरिओम भारद्वाज कपिल शर्मा शिवचरण सरपंच रोशन शर्मा माकड मोर बलवान प्रधान हरिओम शर्मा महाबीर शास्त्री चैयरमैन अनुराग वकील समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

error: Content is protected !!