हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के निकट बने अंडरपास तथा सेक्टर 111 से 115 पेयजल परियोजना का करेंगे लोकार्पण सेक्टर 43 के मॉडल संस्कृति स्कूल में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ बैठकर सुनेंगे प्रधानमंत्री के विचार गुरूग्राम, 31 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार 1 अपै्रल को गुरूग्राम में हांेगे। वे शुक्रवार को गुरूग्राम में हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के निकट बनाए गए अंडरपास, फलाईओवर, फुटओवर ब्रिज और सतह सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पश्चात इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री गुरूग्राम में सेक्टर 111 से सेक्टर 115 तक के लिए जोन-8 के जल आपूर्ति वितरण नेटवर्क का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सेक्टर 43 के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुरूग्राम में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वीरवार को इन सभी जगहों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सबसे पहले गुरूग्राम के हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के निकट नवनिर्मित अंडरपास व फलाईओवर आदि का लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों पर 52 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत आई है जिससे मैट्रो स्टेशन के पास के क्षेत्र को टैªफिक जाम से मुक्त किया गया है। इस परियोजना को गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने पूरा करवाया है जिसके तहत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाने के अलावा, सिग्नेचर टॉवर व इफको चौक पर दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इनके साथ एक फलाईओवर का निर्माण भी मैट्रो स्टेशन के सामने किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गुरूग्राम में सेक्टर 111 से सेक्टर 115 में रहने वाले लोगों को बेहत्तर पेयजल आपूर्ति का तोहफा भी देंगे। इस जल आपूर्ति परियोजना पर 10 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत आई है। इस परियोजना से सन् 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। वर्तमान में इन सेक्टरों में रहने वाले लोग टैंकर से जल आपूर्ति पर निर्भर थे। इन सेक्टरों में अभी लगभग 3 एमएलडी पेयजल की मांग का आंकलन किया गया है। परियोजना के तहत 8429 मीटर लंबाई की पेयजल आपूर्ति पाईपलाईने बिछाई गई हैं। यह भी बताया गया है कि सेक्टर 111 से सेक्टर 115 में नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग डिवलेपरों को 33 लाईसेंस दे रखे हैं जिनमें से 12 लाईसेंसो के मामले में आक्युपेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया जा चुका है। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि यह पेयजल आपूर्ति इतनी बेहतरीन होगी कि लोगों को पानी के शुद्धिकरण के लिए आर ओ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बशर्त है कि कॉलोनाइजर द्वारा पानी के भण्डारण की व्यवस्था का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन पर उन दोनो परियोजनाओं का लोकर्पण करने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सेक्टर-43 के राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में दिए जाने वाला संबोधन सुनेंगे और उसके बाद विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इस लिहाज से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नए वित वर्ष के पहले दिन ही गुरूग्राम को विकास परियोजनाओं का तोहफा देने के लिए आ रहे हैं। Post navigation जिला की 60 कालोनियों व गु्रप हाउसिंग सोसायटियों से प्राप्त निर्माण संबंधी शिकायतों के लिए 10 दिन में गठित होगी स्ट्रक्चरल ऑडिट टीम मंदिर में पड़े दाव से ही रात को वृद्ध पुजारी का गला काट डाला