मनमोहन शर्मा हांसी : 29 मार्च। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंम्पलाईज फेडरेशन सहित सैकड़ों कर्मचारी संघों के संयुक्त आह्वान पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर रहा। हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्का जाम रहा। बिजली, नगर परिषद,जन स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य,बीएंडआर, सिंचाई,वन, महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग आदि अनेक विभागों में हड़ताल का व्यापक असर रहा। प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र हुड्डा ने की। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन राज्य प्रेस सचिव व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव हड़ताली कर्मचारियों के बीच पहुंचे। रोड़वेज, बिजली व स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हड़ताल की ऐतिहासिक सफलता के लिए क्रांतिकारी बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल पुरानी पेंशन बहाली, लिपिक को 35400 वेतन देने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने, सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बचाने, खाली पड़े लाखों पदों को भरने, नेशनल एजुकेशन पालिसी, लेबर कोड्स, बिजली संशोधन बिल 2021 को रद्द करने ग्रुप डी से ग्रुप सी में पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पदोन्नति में समय सीमा घटाकर 2 वर्ष करने, रोडवेज के बेड़े में 14 हजार नई बसें शामिल करने,26 हजार रूपए न्यूनतम वेतन देने आदि मांगों को लेकर की गई है। जिसका कर्मचारियों ने पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त मांगों का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने 8 दिसंबर,2021 से हड़ताल कर रही आंगनवाडी वर्कर्स की हड़ताल व मांगों का पुरजोर समर्थन किया और मुख्यमंत्री से राजहठ छोड़कर पीएम व सीएम की घोषणा लागू करने सहित अन्य मांगों का समाधान कर हड़ताल समाप्त करवाने की मांग की। उन्होंने पंचायत पम्प चालकों के 18 महीने के वेतन का भुगतान न करने की घोर निन्दा की और बिना किसी देरी के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। हड़ताली बिजली,जन स्वास्थ्य, सिंचाई,बीएंडआर,वन, पशुपालन आदि विभागों के कर्मचारी वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनका गगनभेदी नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। आंगनवाड़ी, आशा व मिड डे वर्कर व विश्राम गृह से मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में बाजार में प्रदर्शन करते हुए लधु सचिवालय पर पहुंचे। इसका नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, रविंद्र शर्मा,अनूप फौजी, संदीप पुनिया,अशोक यादव,बलराम, तुलसी दास,मनोज, राजेश सैनी, रणजीत सैनी, अमीरचंद जांगड़ा, विनोद पान्नू,अनिल चौहान,विकास चंदा, राजेश शर्मा, अवनीश,सुलेवान, संदीप मान,किसान नेता व अन्य नेतागण ने सम्बोधित किया । वहां मौजूद सभी विभागों के कर्मचारियों ने केन्द्र एवं राज्य सरकार को जमकर कोसते हुए निजीकरण भगाओ,देश बचाओ का नारा बुलंद किया। Post navigation प्राचीन शक्तिपीठ मां भ्रामरी देवी र्मान्दर बनभौरी में नवरात्र सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए जाए : सुरेन्द्र कोशिक खट्टर सरकार ने भष्ट्रचार मामले में रिकार्ड बनाया ,मामलें की जांच सिटिंग जज से करवाई जाए : अध्यक्षा कुमारी शैलजा