प्राचीन शक्तिपीठ मां भ्रामरी देवी र्मान्दर बनभौरी में नवरात्र सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए जाए : सुरेन्द्र कोशिक

प्राचीन शक्तिपीठ मां भ्रामरी देवी र्मान्दर बनभौरी में नवरात्र पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए जाए : ट्रस्ट के मुख्य प्रशासक सुरेन्द्र कोशिक

हांसी ,28 मार्च । मनमोहन शर्मा

आगामी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल चैत्र मास नवरात्र महोत्सव हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बरवाला के पास मां भ्रामरी देवी प्राचीन शक्तिपीठ बनभोरी नवरात्र महोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा ,जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है । कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से मेला नही लगा । इस बार मां के दर्शन के लिए दूर दराज से भक्त आएगें ।

ट्रस्ट के मुख्य प्रशासक सुरेद्र कोशिक् ने जिला पुलिस अधिक्षक को एक पत्र देकर मांग की है कि मेले में देश भर से मां के श्रद्धाओं बच्चों के मुंडन व नवदंपति अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत से पूर्व मां के आशीर्वाद लेने आते है ।

भीड़ अधिक होने के कारण कई बार महिलाए व बच्चों से असमाजिक तत्व वारदात कर जाते है ।

उन्होने पुलिस प्रशासन से मांग कि नवरात्र के दौरान सुरक्षा का कड़ा प्रबन्ध किया जाए और श्रंद्वाओं के जान माल की सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध किया ।

मुख्य प्रशासक सुरेन्द्र कोशिक ने इस पत्र की एक प्रति हरियाणा काईम डीजीपी व हिसार रेज आईजी को प्रेषित की हैं ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!