गुड़गांव, 29 मार्च, (अशोक): देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी बिजली निगम के कर्मचारियों ने निगम के सर्कल-1 कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। गत दिवस भी हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन बढचढ कर भाग लिया था। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे निजीकरण पर रोक लगाई जाए। कर्मचारी बिजली संशोधन विधेयक-2021 को रद्द किया जाए। एसोसिएशन सहायक अभियंता का वेतनमान भी बढाने की मांग कर रही है। हरियाणा में उनका वेतनमान अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बहुत ही कम है। एसोसिएशन का कहना है कि काफी लंबे समय से वेतनमान बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कार्यालय के बाहर अधिकारी व कर्मचारी जबरदस्त नारेबाजी करते दिखाई दिए। उनका कहना है कि यदि उनकी लंबित पड़ी मांगों को सरकार ने शीघ्र ही पूरा नहीं किया तो उन्हें बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। Post navigation सांझा मोर्चा ने देशव्यापी हड़ताल को बताया है पूरी तरह से सफल पूजा नांगिया को नवाजा गया आईकॉनिक वूमेन ऑफ इंडिया अवार्ड से