निःसंतान दंपत्तियों को आईवीएफ पैकेज पर विशेष छूट प्रदान की.
निमोनिया, हर्निया जैसी बिमारियों का परामर्श दिया उपचार किया

फतह सिंह उजाला

पटौदी। निःसन्तान दम्पत्तियो के लिए आशा की किरण, थीम को लेकर शुभन शांति अस्पताल प्रांगण फरुखनगर मे एक दिवसीय फ्री फर्टीलिटी, बाल रोग एंव स्त्री रोग परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प मे वैष्णवी नर्सिंग होम गुरुग्राम के इनफर्टीलिटी स्पेशलिस्ट डाक्टरो की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा कैंप में शुभन शांति हस्पताल की डॉक्टर किरण एवं उनकी टीम ने पुरा सहयोग दिया।

मरीजों को आईवीएफ की पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।

महिला रोग विशेषज्ञ डा गरीमा गोयल द्वारा 50 स्त्रियों एवं शिशु रोग विशेषज्ञ  डा अभिषेक गोयल द्वारा 45 बच्चों की जांच की गई। शिशुओं मे होने वाली बीमारियों के बारे मे अभिभावकों को जानकारी दी गई। कैंप में डॉक्टर शाद, डॉक्टर दिनेश, केशकली, रीना, नियाज मौहम्मद, जतिन, विक्की, कविता, सोनिया, संतोष एवं सुनीता आदि ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर शुभन शांति अस्पताल के चौयरमैन राजकुमार फौजी मुबारिकपुर ने बताया कि कैम्प के दौरान आईवीएफ पैकेज पर विशेष छूट प्रदान की गई है। डाक्टरों की विशेष टीम द्वारा स्त्री रोग सफेद पानी आना, महावारी का पहले या लेट आना, अत्यअधिक महावारी, बच्चेदानी में गांठ या रसौली की जांच के अतिरिक्त शिशु रोग जैसे बच्चो का वजन, कद ना बढ़ना, बार बार बीमार होना, निमोनिया बनना, हर्निया जैसी बिमारियों का परामर्श व उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि यह कैंप दम्पत्तियों के लिए एक आशा की किरण साबित होगा। 

error: Content is protected !!