जाटोली में बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में विशाल भंडारा.
गो सेवक-गो संरक्षक बाबा हरदेवा के प्रति अगाध श्रद्धा

फतह सिंह उजाला

पटौदी । धार्मिक स्थल, मंदिर , पौराणिक सिद्ध स्थान, किसी व्यक्ति विशेष के नहीं, यह सार्वजनिक ही होते हैं । किसी भी धार्मिक स्थल मंदिर परिसर में किया गया पुण्य का कार्य किसी तीर्थ किया जाने से कम भी नहीं होता है । धर्म-कर्म भंडारा पुण्य कार्य अपने नाम और ख्याति के लिए नहीं किए जाते। यही कहना है जाटोली में स्थित बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में संडे को विशाल भंडारा करने वालों का।

संडे को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेलीमंडी इलाके में जाटोली में स्थित बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में विशाल और भव्य स्वरुचि भंडारा का आयोजन किया गया। यह भंडारा हेली मंडी क्षेत्र के ही प्रख्यात समाजसेवियों के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । भंडारा आयोजित करने वालों का यही कहना है कि धर्म-कर्म में व्यक्तिगत प्रचार से बच कर ही रहना चाहिए । पटौदी रेलवे स्टेशन के साथ में मौजूद जाटोली क्षेत्र में बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित और प्रसाद वितरण किया जाने से पहले बाबा हरदेवा के धवल आदम कद प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के पूजा अर्चना की और सभी के स्वस्थ रहने सहित सुख समृद्धि की कामना की । इसके उपरांत भंडारा का प्रसाद का बाबा हरदेवा को भोग अर्पित किया गया । इसके साथ ही बाबा हरदेवा की आरती कर आशीर्वाद लिया ।

इसके उपरांत मंदिर परिसर में ही पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा हरदेवा को अर्पित भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। बाबा हरदेवा के प्रति पटौदी क्षेत्र ही नहीं देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले श्रद्धालुओं में अगाध श्रद्धा बनी हुई है । विशेष रुप से बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में वर्ष में दो बार भव्य आयोजन किए जाते हैं । इसके अलावा बाबा हरदेवा के दरबार में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं के द्वारा अपने सामर्थ्य के मुताबिक नियमित अंतराल पर भंडारे का आयोजन किया जाता आ रहा है । संडे को भी यहां बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में पहुंचने वाले अनगिनत श्रद्धालुओं ने सबसे पहले बाबा हरदेवा की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा के साथ माथा टेक मन्नत मांगी और बाबा हरदेवा को भोग लगाते हुए प्रसाद भी अर्पित किया ।

बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में संडे को सुबह 11बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अनवरत रूप से भंडारे का प्रसाद यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को वितरित किया गया। सबसे खास बात यह रही कि हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु भी बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंची। इसी मौके पर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा हरदेवा का भजनों के माध्यम से गुणगान भी किया गया। इससे पहले दुल्हंडी के पर्व पर भी बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। बाबा हरदेवा जो कि मूल रूप से गांव जटोली के ही रहने वाले थे , उनके वंशज ही यहां मंदिर में अपनी सेवाएं पुजारी के रूप में दे रहे हैं। 

error: Content is protected !!