बीती 25 फरवरी को परमजीत व सुजीत पर की गई थी फायरिंग.
शराब के कारोबार में वर्चस्व को लेकर वारदात को दिया अंजाम.
आरोपी को खोड़ गांव में दोहरी हत्या के मामले हुई थी उम्रकैद.
हाई कोर्ट से वर्ष-2020 में जमानत पर जेल से बाहर आया था.
एक स्कॉर्पियों, चार मोबाईल व दो डोन्गल पुलिस द्वारा बरामद

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
पटौदी क्षेत्र के गांव खोड़ में दो भाईयों को गोली मारकर हत्या करने के सरगना/मास्टरमाईन्ड को उसके एक साथी सहित अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है।। पटौदी इलाके में ही शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए इस दौहरे हत्याकाण्ड को अन्जाम दिया गया था । आरोपी इससे पहले भी खोङ़ गाँव में ही दो व्यक्तियों की हत्या करने की वारदात को अन्जाम दिया था तथा उस मामले में आरोपी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। हाई कोर्ट से वर्ष-2020 में जमानत पर जेल से बाहर आया था । जेल से बाहर आकर अपने शूटरों को इक्कट्ठा करके दौहरे हत्याकाण्ड की वारदात को एक बार फिर से अंजाम दिया।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जसनकारी देते बताया कि दौहरे हत्याकाण्ड की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई एक स्कॉर्पियों गाङी, चार मोबाईल फोन व दो डोन्गल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया है। इससे पहले इस मामले में रैकी करने व वारदात के समय शूटरों के साथ रहे आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार। किया गया था । अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बीती 25 फरवरी को समय करीब सवा नौ बजे सुबह गांव खोङ़, पटौदी, के रहने वाले दोे भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान को मोटरसाईकिलों पर सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबङतोङ फायरिंग करके घायल कर दिया था। गोलियां लगने के कारण दोनों भाईयों को घायल अवस्था में पहले सरकारी अस्पताल पटौदी में ले जाया गया, उसके बाद उन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता अस्पताल में दाखिल कराया गया, जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में अजीत सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गांव खोड़, की शिकायत पर थाना पटौदी, में मामला दर्ज किया गया था। दोेहरी हत्या की वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा इस हत्याकाण्ड की वारदात को अन्जाम देने वाले हमलावरों को काबू करने के लिए पुलिस थानों व अपराध शाखा की आधा दर्जन से भी अधिक पुलिस टीमों को विशेष आदेश/दिशा-निर्देष देकर लगाया गया था।

रेकी करने व हमलावरों को लाने वाला
पुलिस की टीमों ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास ले एरिया के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला । फुटेज से आरोपी की पहचान किए जाने के बाद थाना पटौदी की पुलिस टीम ने अपने अपनी समझबूझ से रैकी करने व अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर गोलियां मारकर हत्या को अंजाम देने वाले एक आरोपी को 27. फरवरी को ही कुलाना चौक, झज्जर से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। आरोपी की पहचान ’अक्षय कुमार पुत्र रविन्द्र निवासी गांव खोड़, के रुप में हुई थी। जिसने पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस दौहरे हत्याकाण्ड की वारदात को अन्जाम देने वाले बाइक पर सवार हमलावरों को यह लेकर आया था तथा हमले से पहले इसने रेकी भी की थी। हमले के समय यह शाल ओढ़कर बाइक पर हमलावरों को लेकर आया था। इसको काबू करने के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से ली गई फुटेज से भी इसकी पहचान की पुलिस टीम द्वारा पुनः पुष्टि भी की गई थी। इस मामले में निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम में तैनात उप-निरीक्षक दीपक ने अपनी टीम के साथ समझबुझ व अपने अथक प्रयासों से हत्याकाण्ड को अन्जाम देने वाले हमलावरों के रहने का, हथियार उपलब्ध करवाने, फरारी कटवाने, वारदात को अन्जाम देने के बाद गाङी उपलब्ध करवाने वाले शातिर आरोपी को दिनांक 15. मार्च को द्वारका एक्प्रैसवे नजदीक गांव धनवापुर, गुरुग्राम से काबू करने मे बङी सफलता हासिल की । आरोपी की पहचान ’कर्मबीर उर्फ कर्मू पुत्र करण सिंह निवासी गाँव गंगडवा, थाना बादली, जिला झज्जर (दूसरा आरोपी)’ के रुप में हुई।

हत्याकाण्ड का सरगना अजय उर्फ जेलदार
आरोपी कर्मबीर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले मोटरसाईकिल हमलावरों के रहने, उनकी फरारी कटवाने, हथियार व गाङी इत्यादि उपलब्ध करवाने का प्रबन्ध अपने साथी अजय निवासी गांव खौङ के कहने पर किया ताना स्वीकार किया। हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद हमलावरों को इसने स्कॉर्पियों गाङी उपलब्ध कराई थी, जिसको लेकर हमलावर/शूटर भाग गए थे। उस स्कॉर्पियों गाङी को पुलिस टीम द्वारा आरोपी कर्मबीर के कब्जा से पुलिस रिमाण्ड के दौरान बरामद किया गया था।’ यह गाङी इस हत्याकाण्ड के सरगना अजय उर्फ जेलदार ने अपने भान्जे के नाम से खरीदी हुई थी। आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उसके बाद  24 मार्च को आरोपी कर्मबीर को पुलिस टीम द्वारा पुनः प्रोडेक्शन वारण्ड पर लिया गया है। इसी कङी में निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम में तैनात उप-निरीक्षक दीपक ने अपनी टीम के साथ आगामी कार्यवाही करते हुए वारदात को अन्जाम दिलाने वाले मुख्य आरोपी व इस हत्याकाण्ड के सरगना/मास्टरमाइन्ड आरोपी को 22.मार्च को नजदीक ईफ्को चौक सैक्टर-29, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान ’अजय उर्फ जेलदार पुत्र धर्मबीर के रुप में हुई। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

पहले भी गांव में की दोहरी हत्या
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पटौदी एरिया में स्थापित शराब ठेकों पर व शराब कारोबार में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था, जिसके लिए इसने पहले भी अपने ही गाँव के ही दो व्यक्तियों को गोली मारवाकर हत्या की वारदात को अन्जाम दिया था। उसके बाद इसको उस मामले में अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाकर जेल भेजा गया था। मार्च-2020 में यह उच्च न्यायालय से जमानत पर जेल से बाहर आया और इसने पुनः पटौदी एरिया में शराब कारोबार को अपने अधीन लेने की नियत से उपरोक्त अभियोग में मृतक दोनों भाईयों परमजीत ठाकरान व सुजीत ठाकरान (शराब कारोबारियों) की हत्या करने के लिए अपने सूटर तैयार किए और हत्याकाण्ड को अन्जाम दिलाया। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपी के कब्जा से चार मोबाईल फोन व दो डोन्गल भी बरामद’ किए है। पुलिस द्वारा आरोपी से हत्याकाण्ड की वारदात में शामिल रहे अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

error: Content is protected !!