रोहतक, 25-3 2022 – शूटिंग में लगातार व्यस्त हूं। इसलिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म अभी देख नहीं पाया हूं। जितने रिएक्शन सुनने को मिले हैं, उससे मैं खुश नहीं हूं। कोई भी फिल्म लड़ाई नहीं कराती है। अब या तो फिल्म देखने वालों की समस्या है कि वे गलत समझ रहे हैं या फिर फिल्म में कोई समस्या हो सकती है। फिल्म देखने के बाद इस बारे में बोलूंगा।

इतना जरूर कहूंगा कि कोई भी फिल्म या कला ऐसी नहीं होनी चाहिए जो नफरत फैलाए। यह तो खुश होने की बात है कि यदि किसी ने फिल्म बनाकर सच्चाई दिखाई है तो उसे सराहना चाहिए। यह कहना है अभिनेता यशपाल शर्मा का। वे रोहतक में एक अखबार के कार्यालय में विश्व थियेटर दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार साझा कर रहे थे।

इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर विवाद नहीं करना चाहिए। एक आदमी ने एक पक्ष उठाया है तो दूसरा अपना पक्ष दिखाए। उसे भी सपोर्ट किया जाएगा। विवेक अग्निहोत्री ने नफरत फैलाने का काम किया है, ऐसा नहीं है। उनके साथ मैने भी काम किया है। उन्होंने अपनी बात कही है।

error: Content is protected !!