पटौदी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को मिला चंडीगढ़ चहुचने का आमंत्रण.
हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी अगस्टाइन जॉर्ज मसीह करेंगे सुनवाई.
पटौदी बार एसोसिएशन और जज के बीच विवाद समाप्त होने की बनी उम्मीद

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत के बहिष्कार का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट तक पहुंच गया है । सूत्रों से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी माननीय अगस्टाइन जॉर्ज मसीह के द्वारा की जाएगी । इस संदर्भ में पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट के प्रतिनिधिमंडल को लिखित में सूचना प्राप्त हो गई है ।

इस पूरे प्रकरण और विवाद का समाधान करने के लिए बुधवार शाम को 5 बजे पटौदी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी अगस्टाइन जॉर्ज मसीह मुलाकात के दौरान पूरे घटनाक्रम और जो भी कारण रहे हैं, वह सभी तथ्य रखेगा। पटौदी बार एसोसिएशन और पटौदी कोर्ट के ही न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत के बहिष्कार के लंबे खींचत चले जा रहे मामले को देखते हुए इस विवाद के समाधान के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट प्रवेश यादव और गुरुग्राम बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद कटारिया के द्वारा अपने स्तर पर और अन्य न्यायिक अधिकारियों के सहयोग से पहल की गई है । यही कारण रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लेते हुए और जिस प्रकार से आंदोलन लंबा खींच रहा था, उसकी गंभीरता को ध्यान में रख पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के द्वारा संज्ञान लिया गया । इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सूर्य प्रताप सिंह ने भी पटोदी कोर्ट में पहुंचकर पाटोदी बार एसोसिएशन से चर्चा की थी , लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पाटोदी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम को निर्धारित कार्यक्रम और समय के मुताबिक पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी माननीय अगस्टाइन जॉर्ज मसीह से मुलाकात कर अभी तक के विभिन्न प्रकार के ऐसे मामलों को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करने की तैयारी कर चुका है । मुख्य मुद्दा पाटोदी कोर्ट केगुरुग्राम बार एसोसिएशन के कथित व्यवहार सहित अन्य मामले भी शामिल हैं, जोकि प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी के संज्ञान में लाए जाएंगे । पटोदी बार एसोसिएशन की पहली और अंतिम मांग यही है कि पटौदी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर का पटौदी कोर्ट से ट्रांसफर होना चाहिए । उनके यहांसे ट्रांसफर के अलावा अन्य कोई भी विकल्प पर विचार नहीं किया जा सकेगा ।

इस प्रकरण के संदर्भ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल के द्वारा एक पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरुग्राम को 15 मार्च को प्रेषित किया गया । इसके बाद पटौदी बार एसोसिएशन को सूचित किया गया । जिसमें बताया कि पटौदी बार एसोसिएशन बनाम पटौदी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत के बहिष्कार के मुद्दे पर पक्ष रखने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायिक अधिकारी माननीय अगस्टाइन जॉर्ज मसीह के द्वारा 23 मार्च बुधवार शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है । अब देखना यही है कि पटौदी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मडल के सदस्य कितनी मजबूती के साथ तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए यहां के न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर के ट्रांसफर की अपनी मांग को पूरा करवाने में सफल रह सकेंगे । इसी बात पर ही अब गुरुग्राम बार एसोसिएशन, पटौदी बार एसोसिएशन और सोहना बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित एडवोकेट सदस्यों की भ नजरें टिकी हुई है। 

error: Content is protected !!