इन शहीदों में भी पटौदी क्षेत्र के ही सबसे अधिक आठ शहीद शामिल. शहादत के मामले में पटौदी हलके की अपनी एक अलग ही पहचान. कारगिल में शहीद होने वाला पौने 18 वर्ष का विजेंद्र कुमार कूणी का. गूंजे नारे…‘भारत माता की जय’, ‘शहीदों का सम्मान हमारा अभिमान’. एमएलए जरावता के द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया फतह सिंह उजाला पटौदी। दक्षिणी हरियाणा सैनिको की खान और इसी खान में पटौदी विधानसभा क्षेत्र शहादत के मामले में अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए है । इसी कड़ी में बुधवार को मानेसर में एक कार्यक्रम मे मानेसर व आसपास के गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया। वही अनेक उत्साही युवक ‘भारत माता की जय’, ‘शहीदों का सम्मान हमारा अभिमान’ जैसे देशभक्ति के नारे लगाते हुए कार्यक्रम में पहुंचे । इस मौके पर पटौदी के एतएलए एवं भाजपा प्रदेशमंत्री एडवोकेट सत्यपकाश जरावता ने शहीदों के परिजनों का मान सम्मान किया । उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान शहीद होने वाले अथवा शहादत देने वाले कुल 438 शहीद सैनिको में अकेले दक्षिण हरियाणा से ही 125 सैनिको के द्वारा अपनी शहादत दी गई। इस पर इन 125 शहीदों में से पटौदी क्षेत्र से पौने 18 वर्ष के शहीद विजेंद्र कुमार के साथ-साथ आठ जाबाज सैनिको के द्वारा अपना सर्वाेच्य बलिदान देश के लिए दिया गया । यही कारण है कि पटौदी क्षेत्र की महिलाओ को सैनिक जनने का सम्मान दिया जाता आ रहा है । इस मौके पर जरावता ने कहा जब से केंद्र मे पीएम मोदी की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का गठन हुवा है , उसके बाद से ही सेना का आधुनिकीकरण करते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सैन्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है । उन्होंने कहा की उस समय के नौजवानों ने अंग्रेज सरकार को इतना मजबूर कर दिया कि उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा । ये उन्ही सैनिको के दिए हुए दिन है कि आज आप और हम लोग खुली हवा मे साँस ले रहे है । मानेसर के 44 फूटे रोड पर शहीदी द्वारउन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ अंडमान निकोबार से शहीदों की पावन मिट्टी को हरियाणा की धरा पर लाये और हरियाणा के 40 लाख नौजवानों को तिलक लगाया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी राजनितिक पार्टी है , लेकिन देश के लिए, देश के शहीदों के लिए राजनीती से आगे बढ़कर उन शहीदों को नमन करती है। जैसी कल्पना हमारे देश के शहीदों ने की थी उस कल्पना को साकार करने के लिए, उनकी शहादत को एक-एक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए, हमारी आने वाली नई पीढ़ी को समरण करवाने के लिए और उनके सपनो का भारत बनाने के लिए हमारी सरकार और हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी, और सीएम मनोहर लाल ,खट्टर व पूरी पार्टी संकल्पित है । उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मानेसर के 44 फूटे रोड पर एक शहीदी द्वार व शहीद स्मार्क का निर्माण किया जायेगा। शहीद युधिष्ठर की प्रतिमा पर माल्यार्पणइसके बाद जरावता ने गाँव हुसैनका मे स्तिथ शहीद युधिष्ठर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जरावता ने अहीर रेजिमेंट के बारे में बोलते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा मे भी अहीर रेजिमेंट की मांग उठाई है एवं सीएम खट्टर और केंद्रीयमंत्री भूपेन्द्र यादव से भी चर्चा की और हमारी समस्त पार्टी इसके समर्थन मे है , धरना स्थल पर जाकर भी अपना समर्थन दिया है ।यही अनुरोध है कि आप जो कुछ भी करे सविंधान के दायरे मे रह कर करे। अहिर रेजिमेंट आपका अधिकार है, इस मौके पर देवेन्द्र यादव मंडल अध्यक्ष मानेसर, परवीन यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मानेसर, अजित यादव पूर्व पार्षद, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच मानेसर, यशबीर सिधरावाली, दयाराम चेयरमेन, साधू सिंह, अभिमन्यु थानेदार, मनोज नाहरपुर मंडल उपाध्यक्ष मानेसर, अशोक यादव मानेसर, हरिसिंह नखडोला, पी एल वर्मा उपाध्यक्ष हेली मंडी मंडल, अमित पहलवान का रोला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेली मंडी, दलीप पहलवान, मुकेश सरपंच गुडाना, अजीत सरपंच त्रिपडी,ललित, यशपाल फरीदपुर इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Post navigation एडवोकेट बनाम जज विवाद….पटौदी न्यायिक अधिकारी और बार का मामला पहुंचा पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट एमएलए जरावता की पाठशाला…..अधिकारियों ने सुनाएं अपने-अपने, किंतु और परंतु वाले तर्क के पहाड़े !