भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल । दक्षिणी हरियाणा सांस्कृतिक मंच के द्वारा मनाया गया होली महोत्सव अपनी सांस्कृतिक छटा बिखेरताऔर क्षेत्र के पारंपारिक गीत संगीत नृत्य के कार्यक्रमों से रंगीन छटा व हरियाणा की सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित आकर्षक कलाओं व परम्पराओं का मंचन के साथ  संपन्न हुआ।  होली के फाग, पारंपारिक डफ, छंद, धमाल का दंगल के साथ  सांस्कृतिक विरासत से संबंध रखने वाली प्रस्तुतियां ,गीत संगीत नृत्य आदि विधाओं के साथ मनमोहक सांग व महिलाओं के कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक रहे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ओम प्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने आयोजकों द्वारा सुंदर एवं मधुर होली महोत्सव की प्रशंसा की तथा कलाकारों को उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों और प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा हमें अपनी संस्कृति को दिल में बसाकर आपने समाज को वह राष्ट्र को आगे ले जाना है। हमारी संस्कृति दुनिया में सर्वोत्तम संस्कृति है। उसको सहेज कर रखा जाना चाहिए। 

उन्होंने दक्षिणी हरियाणा की सांस्कृतिक मंच के प्रधान  संतलाल व उनके सभी सहयोगियों के अथक प्रयास व संस्कृति को जिंदा रखने का सर्वोत्कृष्ट कार्य करने को प्रशंसनीय कार्य बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वीके शर्मा पूर्व प्राचार्य एवं व्याख्याता भौतिक ने की। कार्यक्रम में छंद धमाल की प्रतियोगिता का दंगल हुआ जिसमें कलाकारों ने एक दूसरों से चुनौती भरे तथा रोमांचकारी अंदाज में प्रदर्शन किए। जिसमें प्रथम स्थान जगमाल सिंह नांग तिहाड़ी, वेद प्रकाश लिशान, दलबीर सिंह लिसान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली टीमों ने  क्रमश 5100,2100,1100 के नकद पुरस्कार प्राप्त किए।

इसके पश्चात कुछ अन्य मनमोहक कार्यक्रम जिनमें घोड़ी नृत्य, देवयानी स्कूल का नृत्य, लख्मीचंद का गुर्जर नृत्य, कुंदन की कविता, लुहर नांद, तिवारी का होली नृत्य आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रम सभी कलाकारों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन भूप सिंह यादव ने किया। मुख्य अतिथि का अध्यक्ष का स्वागत संत लाल व साथियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर तथा  शाल ओढ़ा कर  व स्मृति चिन्ह प्रदान कर यादों को संजोया। प्रधान संत लाल ने सभी सभी कलाकारों साथियों सहयोगियों व दर्शकों का हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा बालक नाथ भी आशीर्वाद देते हुए शिरकत की।  वीके शर्मा ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर महेंद्र कुमार यादव, वासुदेव यादव, रतन लाल, एडवोकेट ओमप्रकाशमांदी, सत्यनारायण वर्मा ,बाबूलाल ,वेद प्रकाश शर्मा, मास्टर संतलाल रोहतास सूबेदार, शुभम यादव, श्रीमती कृष्णा, श्रीमती शकुंतला, मुकुट गुप्ता, श्रीमती राज यादव व अनेक गणमान्य मौजूद रहे। साथ ही महिला कलाकारों की उपस्थिति भी रही। हरियाणा की सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित आकर्षक कलाओं व परम्पराओं का मंचन आयोजन दक्षिणी हरियाणा सांस्कृतिक मंच द्वारा द्वारा किया जाता रहेगा।

error: Content is protected !!