–श्री नामदेव भवन में होली मिलन समारोह में समाज द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित भारत सारथी/ कौशिक नारनौल, 19 मार्च । शहर के रविदास मार्ग पुरानी सराय में स्थित श्री नामदेव भवन धर्मशाला में समस्त नामदेव समाज का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। गोष्ठी में शामिल समाज के कवियों ने काव्य विधा के विभिन्न रंगों को उकेरा तथा कार्यक्रम में शामिल लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। काव्य गोष्ठी के प्रारंभ में डॉ संजय कुमार वर्मा द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत एव अभिनंदन किया गया व एक-एक करके कवियों को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया। होली मिलन कार्यक्रम में समस्त नामदेव समाज के संरक्षक समाज रत्न सुभाष चंद लखमरा ठेकेदार व कई अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिनमें प्रमुख रूप से श्री नामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल वर्मा,सचिव एडवोकेट सत्यनारायण वर्मा, मंदिर ट्रस्ट छीपी जोहड़ के प्रधान कैलाश चौधरी,बृजमोहन गोठवाल,ओम प्रकाश नागर भी उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ करते हुए कवि महेंद्र रतन ने कविता”राज को राज रहने दो क्योंकि दीवारों के भी कान होते हैं” श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी। सत्यनारायण वर्मा सत्यम द्वारा प्रस्तुत कविता “होली आई होली संग अपने रंग हजारों लेकर आई” ने होली के अवसर पर खेले जाने वाले रंगों को साकार कर दिया। कवियों द्वारा प्रस्तुत कविताओं में हास्य व्यंग एवं प्रेरणा जैसे विषयों का सम्मिश्रण रहा जिसका श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया।एडवोकेट सत्यनारायण वर्मा ने होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है एवं इसका क्या महत्व है इस विषय पर विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुभाष चंद कश्यप जे ई बिजली बोर्ड ने नारनौल शहर की ऐतिहासिक महत्व एवं इसकी विशेषता पर प्रकाश डालते हुए अकबर के नौ रत्नों में से एक बीरबल के चरित्र एवं बुद्धिमता पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ब्रह्म प्रकाश थेपडा ने गोष्ठी में प्रेरक प्रसंग एवं चुटकुले सुनाकर कार्यक्रम को काफी खुशनुमा बनाए रखा। सुभाषचंद दुबलानिया ने अपने विचार रखते हुए सामाजिक एकता पर बल दिया तथा समाज के पुरोधा जिनकी बदौलत सभा भवन बन सका उन्हें याद किया। इस अवसर पर श्री नामदेव समाज समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहारिया,उपप्रधान जय दयाल वर्मा, हेमंत वर्मा,रिटायर्ड मुख्य अध्यापक सुभाष कश्यप, भवरलाल, ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान हरद्वारी लाल वर्मा व सुभाष चंद्र कश्यप, सतीश झाकल,ओमप्रकाश नागर,राजेंद्र कुमार, कृष्णकुमार, दिनेश, मक्खन लाल मुकेश डीपी,सुरेश वर्मा, मनोहर लाल वर्मा बसई वाले,दयानंद वर्मा,रमेश पांडला, सुभाष कोकचा,ओमप्रकाश कोकचा,त्रिभुवन वर्मा,नेनू ड्रेस वाला,लक्ष्मीकांत कश्यप, कमल कोकचा, सहित अनेको समाज के लोग उपस्थित। कार्यक्रम के अंत में कवि महेंद्र वर्मा ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। Post navigation हाईवे पर सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत तीन हुए घायल अपनी संस्कृति की स्वर लहरियों से सराबोर रहा होली महोत्सव