भारत सारथी/ कौशिक नारनौल /बहरोड़। क्षेत्र के हाईवे पर शुक्रवार को दुघेड़ा के पास सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सूचना पर बहरोड़ नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरियाणा नंबर की एचआर 20 कार में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। जिनकी कार हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आगे से कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक में बहरोड़ के भावता की ढाणी अल्केश कुमार,ढूंढरिया हाल भावता निवासी मनोज यादव,मंढाना हाल भावता की ढाणी निवासी रोशन लाल की मौके पर मौत हो गई। मृतक मनोज यादव सेना से रिटायर्ड था और रीट की तैयारी कर रहा था। मृतक रोशनलाल हरियाणा में एफसीआई में सरकारी कर्मचारी था। कार नम्बर से चला पतादुर्घटना के बाद कार के नम्बरो के आधार पर कार मालिक का पता चला जो हरियाणा के नारनोल के पास मंढ़ाना गांव का मालिक निकला। पुलिस ने मृतको को मोर्चरी में रखवा दिया और मृतको के परिजनों से सम्पर्क करने में लगी। वही घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। Post navigation आज हम विभिन्न स्थानों पर खेले जाने वाली अद्भु्त होली की बात कर रहे हैं……… “राज को राज रहने दो क्योंकि दीवारों के भी कान होते हैं”