गरीब कन्या की शादी व शिक्षा और स्वास्थ्य को दी प्राथमिकता. अग्रवाल समाज हेलीमंडी द्वारा फागोत्सव समारोह का आयोजन. रंग, गुलाल, अबीर और फूलों के साथ खेले गए होली के रंग फतह सिंह उजाला पटौदी । कोई भी त्यौहार अथवा उत्सव का मौका हो, इसकी सार्थकता उस समय और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है । जब किसी भी समाज के द्वारा समाज की भलाई और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया जाए। कुछ ऐसे ही अंदाज में हेलीमंडी अग्रवाल समाज के द्वारा होली के मौके पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवीण गोयल राजा ज्वेलर्स गुरुग्राम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और यहां आगमन पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तिलक लगा पुष्प अर्पित करने के साथ ही प्रवीण गोयल ने श्रद्धा के साथ नमन किया । इस मौके पर अग्रवाल सभा हेलीमंडी के समाजसेवी अमित कुमार गोल्डी, जितेंद्र प्रसाद टिल्लू, पूर्व पार्षद नरेश कुमार पिंटू , दिनेश बंसल, उमेश अग्रवाल, हेलीमंडी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पालिका पार्षद मदन लाल अग्रवाल व अन्य ने भी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की । इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवीण गोयल ने होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी आयोजन या फिर त्यौहार का मौका हो, इसकी सार्थकता के लिए समाज के जरूरतमंद लोगों की भी मदद करने का हमें संकल्प करना चाहिए । अग्रवाल समाज प्रत्येक क्षेत्र में अपना आर्थिक और सामाजिक सहयोग देते हुए आज भी अग्रणी बना हुआ है और इस कार्य की नीव महाराजा अग्रसेन के द्वारा ही रखी गई थी। हम सभी को महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलने हुए उनके जीवन आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए उनके सपनों को साकार करना चाहिए । पूर्व पार्षद नरेश कुमार पिंटू ने मंच संचालन करते हुए सहर्ष घोषणा करते हुए बताया कि गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों की शिक्षा, आर्थिक मदद, स्वास्थ्य में सहायता के साथ ही गरीब परिवार की लड़की की शादी में मदद करने का होली के इस पावन पर्व पर संकल्प लिया गया है । गरीब और जरूरतमंद किसी भी समाज और किसी भी वर्ग में हो सकते हैं। ऐसे में साधन संपन्न सभी लोगों का भी सामाजिक और नैतिक दायित्व बनता है कि वह सामर्य अनुुसार मदद के लिए अपना सहयोग करते रहे । हेलीमंडी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा अग्रवाल समाज अपने पूर्वजों और महाराजा अग्रसेन के दिखाए गए मार्ग और किए गए कार्यों पर अमल करते हुए आज भी पूरी तरह से सक्रिय है । इस मौके पर होली के रंग खेलने के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई , व्यवस्था में सूखे रंग, गुलाल, अबीर और फूलों के साथ एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी गई तथा समाज के बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया । यहां डीजे की धुन पर मस्ती से झूमते और नाचते हुए होली के फागोत्सव का आनंद लिया गया । इस मौके पर पालिका पार्षद आनंद मोहन, पवन अग्रवाल, सुनील गोयल, रामकुमार, मोनू, मनीष जैन, पिंकी धरमपाल, सतीश अग्रवाल, शिव कुमार बंटी, रामनिवास, मास्टर बनारसी, अनिल, मनोहर, कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार गोल्डी, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, नवीन कुमार बिट्टू मित्तल, श्रीपाल चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे । इस होली मिलन समारोह एवं फाग उत्सव के संयोजक अमित कुमार गोल्डी ने कहा कि समाज में समानता, एकता और भाईचारा तब ही संभव है जब हम सभी आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे की मदद करते हुए समाज को एकजुट और मजबूत बनाएं। Post navigation अजय गुर्जर ने लूटा दंगल… मिले नगद एक लाख 51 हजार शिक्षा से ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा: जरावता