दुल्हंडी के मौके पर बाबा हरदेवा परिसर में विशाल दंगल आयोजित. पहलवान राहुल ने अनिल को पटक दंगल में झटके एक लाख नकद. इंदौर केसरी हैप्पी को हराकर पहलवान अंकित ने भी जीते 51 हजार. महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम, कमेटी ने किया प्रोत्साहित फतह सिंह उजालापटौदी। देश में मिट्टी के अखाड़े के नामी गिरामी और अजय माने जाने वाले पहलवान अजय गुर्जर ने एक बार फिर से अपने दमखम सहित दांवपेच के दम पर दंगल लूट लिया और एक लाख 51 हजार की नगद राशि पुरस्कार में प्राप्त की । बीते वर्ष भी पहलवान अजय गुर्जर ने अपने मुकाबिल पहलवान रवि दहिया को पराजित कर 1 लाख की पहली कुश्ती, दंगल में जीतकर अपने दमखम का परिचय कराया था। दुल्हंडी के मौके पर बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले दंगल में अजय गुर्जर के द्वारा लगातार दूसरी बार दंगल अपने नाम किया गया । इस बार पहली और सबसे बड़ी कुश्ती 1, 51000 रूपए की रखी गई । इसके लिए मिट्टी के अखाड़े के प्रख्यात पहलवान अजय गुर्जर ने खुली चुनौती प्रस्तुत की। मुकाबले में छत्रसाल स्टेडियम से बीएसएफ के नामी गिरामी मस्तु पहलवान से हाथ मिलाया गया । लेकिन मुश्किल से 30 सेकंड में ही अजय गुर्जर ने अपने मुकाबिल मस्तु पहलवान को उसके दोनो कंधे मिट्टी पर टिका चित कर दंगल लूटते हुए एक 51 हजार नगद प्राप्त किए। दंगल आयोजन कमेटी के सदस्य पूर्व डीएसपी विक्रम सिंह चौहान, पूर्व पार्षद यशवीर चौहान बुग्गड, पालिका पार्षद श्री पाल चौहान, मर्चेंट नेवी के वीरेंद्र सिंह, सुभाष चौहान, पीटीआई ज्ञान सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलीप सिंह छिल्लर , जय सिंह, कृष्ण कुमार, संग्राम सिंह, नंबरदार वीरेंद्र सिंह व अन्य के द्वारा सबसे बड़ी कुश्ती आरंभ कराने से पहले पहलवान अजय गुर्जर और मस्तु पहलवान की जोड़ी को ही एक लाख 51 हजार की कुश्ती के लिए अपनी सहमति प्रदान की । दंगल की दूसरी सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख की त्रिपाठी के युवा पहलवान राहुल और लाडपुर के पहलवान बीएसएफ से अनिल के बीच कराई गई । इसमें राहुल पहलवान ने अनिल पहलवान को चित कर एक लाख अपने नाम किए। 51 हजार की तीसरी कुश्ती में इंदौर केसरी हैप्पी पहलवान को गांव त्रिपड़ी के ही पहलवान अंकित ने ज्यादा समय अपने सामने नहीं टिकने दिया और हैप्पी पहलवान को पराजित कर कुश्ती प्रेमियों की खूब तालियां बटोरी । इसी मौके पर महिला पहलवानों को प्रोत्साहन देने के लिए भी विशेष रूप से महिला पहलवानों की कुश्तीयों का आयोजन करवाते हुए प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों को आयोजन कमेटी के द्वारा नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया । बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में आयोजित इस दंगल की सबसे खास बात यह रही कि सबसे बड़ी और पहली कुश्ती के लिये 1, 51000 जाटौैली गांव के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के समाजसेवी गुलशन शर्मा के द्वारा व्यक्तिगत रूप से दंगल आयोजन कमेटी को उपलब्ध करवाए गए । इसी मौके पर 21000 11,000 और 51 सौ की भी कुश्तियां करवाई गई । सभी विजेता पहलवान खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । दंगल आयोजन कमेटी के द्वारा यहां पहुंचे सभी पहलवानों को बाबा हरदेवा के चित्र समृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गए। 51 हजार 1 लाख और 1, 51000 की कुश्तियों के दौरान जब पहलवान आपस में दांवपेच लगाते हुए एक दूसरे को पराजित करने की मशक्कत में पसीना बहा रहे थे, ऐसे में मौजूद हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी और बाबा हरदेवा के श्रद्धालु बाबा हरदेवा और गाय माता के जयकारे लगाते रहे। आयोजन कमेटी के द्वारा इस विशाल और पौराणिक महत्व के ऐतिहासिक स्थान पर दंगल पर भाग लेने वाले सभी पहलवानों द्वारा अनुशासन बनाए रखने एवं बिना किसी विवाद के दंगल के समापन होने पर आभार व्यक्त किया । इसके साथ ही बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में गौ प्रेमी और गौ संरक्षक जाटोली गांव के ही रहने वाले बाबा हरदेवा के दरबार में हाजिरी लगाने और दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही । वही सुबह से लेकर दिन ढलने तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रसाद भी वितरण किया जाता रहा । भंडारा का प्रसाद वितरण करने में समाजसेवी कमल गोयल, सुरेंद्र कपूर गर्ग, हेली मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश गर्ग सेठी सहित अन्य बाबा हरदेवा के भक्त और श्रद्धालु भी सेवा भाव से श्रद्धालुओं को भंडारा का प्रसाद वितरण करने में जुटे रहे। इस दौरान बार-बार माहौल में बाबा हरदेवा की जय-बाबा हरदेवा की जय, का जयघोष गुंजायमान होता रहा। Post navigation एक नहीं सौ कश्मीर फाइल्स फ़िल्म बनाओ, लेकिन उजड़े हुए घर तो बसाओ : सुनीता वर्मा एक फागोत्सव ऐसा भी……महाराजा अग्रसेन के सपनों को साकार करने का लिया संकल्प